भारत में इस इलेक्ट्रिक कार की एंट्री...दमदार फीचर्स से टेस्ला को टक्कर देने की तैयारी

Published : Jul 06, 2024, 01:06 PM IST
Xiaomi SU7

सार

पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 अगले हफ्ते भारत में आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को बेंगलुरु में पेश करने जा रहे है। शाओमी अगले हफ्ते वहां एक इवेंट कर रहा है। इसमें इस इलेक्ट्रिक कार दिखा सकती है।

ऑटो डेस्क. शाओमी ने 2023 के आखिर में चीन में एक इलेक्ट्रिक कार को पेश किया था। अब इस कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 अगले हफ्ते भारत में आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को बेंगलुरु में पेश करने जा रहे है। शाओमी अगले हफ्ते वहां एक इवेंट कर रहा है। इसमें इस इलेक्ट्रिक कार दिखा सकती है। हालांकि, कंपनी ने इस कार के लॉन्च और अनवील करने की कोई जानकारी नहीं दी है।

जानें भारत में लाने का क्या है इरादा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय बाजार में अपना जलवा दिखाने के लिए कंपनी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को पेश कर रही है। कंपनी यह दिखाना चाहती है कि उनके पास स्मार्टफोन के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स भी हैं। ऐसे में कंपनी अपने पोर्टफोलियो की मार्केटिंग कर रहा है।

मार्च में लॉन्च किया था पहला EV मॉडल

शाओमी ने 28 मार्च को अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल का मॉडल SU7 लॉन्च की गई थी, जिसके तीन वेरिएंट थे। इनमें स्टैंडर्ड, प्रो और मैक्स पेश किए गए थे। इनकी कीमत 2 लाख 15 हजार से लेकर लगभग तीन लाख रुपए तक है।

जून के महीने में 10 हजार यूनिट्स होगी पार

कंपनी ने दावा किया है कि जून में शाओमी SU7 की डिलीवरी 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स के सेल होगी। वहीं, कंपनी पूरे साल में 1 लाख डिलीवरी सुनिश्चित करेगी। वहीं, कंपनी का लक्ष्य 1 लाख 20 यूनिट्स की सेल का टारगेट तय किया है। कंपनी ने मई में गाड़ियों के सेल के बारे में बताते हुए यह जानकारी दी है।

गाड़ी बुक करने के 30 सप्ताह तक डिलीवरी के लिए इंतजार

शाओमी की SU7 के मैक्स वर्जन और स्टैंडर्ड की डिलीवरी 3 अप्रैल से शुरू हुई। वहीं, SU7 प्रो की डिलीवरी 15 मई को हुई थी। इस कंपनी की गाड़ियों के प्रोडक्शन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस गाड़ी की मांग लगातार बढ़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर कोई कस्टमर अभी गाड़ी का ऑर्डर देते है, तो उन्हें डिलीवरी के लिए लगभग 30 हफ्ते का इंतजार करना पड़ेगा

यह भी पढ़ें…

Bajaj Freedom 125 : दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च, जानें किन खूबियों से लैस

PREV

Recommended Stories

साल 2025 की सबसे बड़ी छूट! इस शानदार SUV पर डायरेक्ट 4 लाख का डिस्काउंट
दिसंबर 2025 में Maruti अपनी इस शानदार कार पर दे रही जोरदार ऑफर!