जुलाई में लॉन्च हो रहीं ये 4 CAR, नई गाड़ी खरीदने से पहले जानें जरूरी Tips

जुलाई 2024 में चार लग्जरी कारें भारतीय बाजर में लॉन्च होने वाली हैं। इसमें मर्सिडीज से लेकर BMW तक की कई नए मॉडल लॉन्च होने वाले है। ऐसे में हम आपको इन गाड़ियों की लॉन्चिंग डेट के साथ फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। 

ऑटो डेस्क. अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे है, तो एक महीने और रुक जाइए। क्योंकि जुलाई के महीने में इंडियन ऑटो मार्केट में नई कारें आ रही हैं। अगले महीने जुलाई में मर्सिडीज से लेकर BMW तक की कई नए मॉडल लॉन्च होने वाले है। ऐसे में अगले महीने में आने वाले अपकमिंग गाड़ियों की लिस्ट हम आपको बता रहे है। इसमें मिनी का मॉडल भी शामिल है। अब जानिए इन गाड़ियों के फीचर्स के साथ लॉन्चिंग डेट के बारे में।

मर्सिडीज EQA लॉन्च होगी 8 जुलाई को

Latest Videos

दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों शामिल मर्सिडीज बेंज इलेक्ट्रिक SUV EQA को अगले महीने 8 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। यह मर्सिडीज की चोथी इलेक्ट्रिक कार है। इससे पहले कंपनी ने EQS, EQE और EQB को लॉन्च कर चुकी है। यह दो बैटरी पैक के साथ आ सकती है। यह सिंगल चार्ज में 528 किलोमीटर चलेगी।

BMW की ये गाड़ी आएगी 24 जुलाई को

BMW 5 सीरीज LBW 24 जुलाई को भारतीय बाजार में दस्तक देगी। हालांकि, इसकी बुकिंग 22 जून से शुरू हो चुकी है। इस नई 5 सीरीज में पैनोरामिक सनरूफ दिया गया है। इस कार में 18 इंच की अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।

मिनी कूपर S 24 जुलाई को ही आएगी

मिनी कूपर एस 24 जुलाई को लॉन्च होगी। इसमें 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जिससे 201 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट होगा। इसकी खास बात ये है कि महज 6.6 सेकंड में 0 से 100 KMPH की स्पीड पकड़ लेगी।

मिनी कंट्रीमैन लॉन्च होगी 24 जुलाई को

इलेक्ट्रिक मिनी कंट्रीमैन भारतीय बाजार में 24 जुलाई को लॉन्च होगी। इस कार की लंबाई 4,433 MM है। इसमें ट्विन मोटर और 66.45 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। यह सिंगल चार्ज में 433 किलोमीटर चलेगी। इसकी कीमत 60 लाख रुपए हो सकती है।

यह भी पढ़ें…

जुलाई में लॉन्च हो रही ये जबरदस्त 8 Bikes, फीचर्स से लेकर कीमत तक सब जानें

Share this article
click me!

Latest Videos

New Year 2025 पर ऐसी बधाई... अपना सिर पकड़ लेंगे आप #Shorts #newyear2025
New Year 2025 से पहले बद्रीनाथ धाम में जमी बर्फ ही बर्फ, अद्भुत नजारा कर देगा हैरान #Shorts
LIVE🔴: गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल और आतिशी पर तीखा हमला बोला | BJP
Exclusive: गजब! इन साहब को मिलता है सरकारी मूंछ भत्ता, Mahakumbh 2025 में कर रहे ड्यूटी
Mahakumbh 2025 : ये झरना नहीं... ये है संगम में जाने वाला नाला, चौंक गए लोग