सार
पिछले साल जून में मारुति सुजुकी की 5-डोर जिम्नी लॉन्च होने के बाद से ही कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया है। मई में जिम्नी की सिर्फ 274 यूनिट्स ही बिकी है। इसके बाद से ही मारुति ने इस गाड़ी को डिस्काउंट में निकाल रही है।
ऑटो डेस्क : बारिश में बाइक से कहीं आना जाना मुश्किल हो सकता है. भीगने और बीमार होने का डर बना रहता है। ऐसे में कार की सवारी कई चीजें आसान बना सकती है। अगर आप भी नई कार लेन की सोच रहे हैं तो मानसून का मौसम शानदार मौका लेकर आया है। मारुति अपनी एक कार पर 2.5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। दरअसल, पिछले साल जून में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की 5-डोर जिम्नी (Jimny) लॉन्च होने के बाद से ही कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया है। मई में जिम्नी की सिर्फ 274 यूनिट्स ही बिकी है। इसके बाद से ही मारुति ने इस गाड़ी को डिस्काउंट में निकाल रही है। जानिए क्या है ऑफर...
मारुति सुजुकी जिम्नी पर डिस्काउंट
Jimny यूनिट्स खासी करने के लिए मारुति ने पिछले महीने 1.5 लाख रुपए तक के बेनिफिट्स दिए लेकिन इस महीने जुलाई में बेनिफिट्स बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाड़ी के टॉप मॉडल Alpha पर छूट मिल रही है। मैनुअल और ऑटोमैटिक वर्जन पर डिस्काउंट उपलब्ध है। जिसमें, 1 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट और 1.5 लाख रुपए का प्रमोशनल ऑफर शामिल है, जो मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध है।
मारुति सुजुकी जिम्नी के Zeta वैरिएंट पर छूट
इस गाड़ी के एंट्री-लेवल ट्रिम Zeta पर भी एक लाख रुपए का फ्लैट डिस्काउंट कंपनी दे रही है। जबकि स्मार्ट फाइनेंस कस्टमर्स को एक लाख रुपए की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है। ये फायदा जेटा मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वैरिएंट पर है।
मारुति सुजुकी जिम्नी की खूबियां
इस गाड़ी में 1,462cc का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जिसमें आइडल स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन कंपनी ने लगाया है। इंजन 103 bhp का आउटपुट और 134.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 5 स्पीड मैनुअल या 4 स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से कनेक्ट किया गया है। मारुति सुजुकी का दावा है कि जिम्नी मैनुअल का माइलेज 16.94 kmpl और ऑटोमैटिक वर्जन का माइलेज 16.39 kmpl है।
इसे भी पढ़ें
बाढ़-बारिश में डैमेज हो गई नई कार-बाइक? इस तरह करें इंश्योरेंस क्लेम
चोरी हो जाए कार या कोई लूट ले, जानिए इंश्योरेंस क्लेम मिलेगा या नहीं?