Car Care Tips : अब ठंड में भी धोखा नहीं देगी आपकी कार, बस करना होगा ये काम

सर्दी के मौसम में कार का खास ख्याल रखना चाहिए। सही तरह से मेंटेनेंस करवाकर उसके कल-पुर्जों को दुरुस्त रख सकते हैं। सबसे ज्यादा समस्या बैटरी डिस्चार्ज की होती है। ऐसे में कुछ बातों का ख्याल रख समस्या से बच सकते हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Nov 26, 2023 10:30 AM IST

ऑटो डेस्क : कार चलाते हैं तो उसका मेंटेनेंस रखना भी जरूरी होता है। वैसे तो हर मौसम में गाड़ी का सही ख्याल रखना पड़ता है लेकिन ठंड के मौसम में उनकी केयर बढ़ जाती हैं। क्योंकि अगर कार की बैटरी ठीक तरह से काम नहीं करेगी तो बीच रास्ते में धक्का तक देने की नौबत आ सकती है। इसलिए इससे बचने के लिए कुछ जरूरी काम पहले ही कर लेनी चाहिए ताकि बीच सड़क पर परेशान न होना पड़े। आइए जानते हैं सर्दियों में कार की केयर (Car Care Tips) करने के टिप्स...

वोल्टेज चेक करवाना न भूलें

अगर आपकी कार कम चलती है तो उसकी बैटरी बार-बार डिस्चार्ज हो सकती है। इससे कार अच्छी परफॉर्मेंस नहीं देगी। इसलिए इसकी बैटरी की कंडीशन सही रखना जरूरी होता है। इसके लिए उसके वोल्टेड की जांच जरूर कराएं। इससे बैटरी के बारें में सही जानकारी का पता लग जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो उसे सही तरह से चार्ज कर पाएंगे। जिससे बैटरी सही तरह से परफॉर्म कर पाएगी।

बैटरी की केयर करें

ज्यादातर लोग अपनी कार की सर्विस सही समय पर करवाते हैं। उसकी मेंटेनेंस का ख्याल रखते हैं लेकिन बैटरी का ध्यान रखना भूल जाते हैं। इससे गड़बड़ी आ सकती है, इसलिए समय-समय पर कार की बैटरी की देखभाल करते रहना चाहिए। बैटरी कनेक्टर्स की सफाई करते रहने से कार्बन जमा होने से हट जाता है। आप खुद से भी इसे हटा सकते हैं।

चार्जिंग सिस्टम में समस्याएं

अगर कार सही तरह चल रही है लेकिन बैटरी सही तरह से चार्ज नहीं हो पा रही है तो कहीं भी और कभी भी धक्का लगाने की नौबत आ सकती है। ऐसे में बैटरी के चार्जिंग सिस्टम को सही तरह से चेक करवाएं,ताकि छोटी सी भी खराबी का पता चल सके और उसे सही कराया जा सके।

कार की बैटरी कब तक चलती है

ज्यादातर कंपनियों की बैटरी 30 महीने तक वारंटी ऑफर पर चलती है और कई एक्स्ट्रा चार्ज लेकर एक्सटेंडेड वारंटी भी देती हैं। अगर इसकी सही तरह देखभाल की जाए तो इसे तीन साल से ज्यादा समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Traffic Rules तोड़ने वाले सावधान! सेकेंडों में पकड़ लेगी ये टेक्नोलॉजी

 

ब्रेक फेल होने से पहले कार देती है ये संकेत, समझ गए रहेंगे सेफ

 

 

Share this article
click me!