खुशखबरी ! आ गई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, Bike के बराबर है कीमत

Published : Nov 20, 2023, 07:38 PM IST
Yakuza Karishma

सार

इलेक्ट्रिक कारों की कीमत ज्यादा होने से लोग इन्हें खरीदने से बचते हैं लेकिन अब कई मोटरसाइकिलों से भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार आ गई है। इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग भी चल रही है। 

ऑटो डेस्क : देश में इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल-डीजल से अब इलेक्ट्रिक कारों पर लोगों का दिल आने लगा है। हालांकि, इलेक्ट्रिक कारों की कीमत ज्यादा होने से लोग इन्हें खरीदने से पहले सौ बार सोचते हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट इसकी इजाजत नहीं दे रहा तो टेंशन छोड़ दीजिए, क्योंकि अब सबसे सस्ती कार आ गई है। इस इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की कीमत दो लाख रुपए से भी कम है। आइए जानते हैं इस कार के बारें में...

सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

Yakuza EV ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार मार्केट में उतार दी है। हरियाणा के सिरसा बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी Yakuza ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Yakuza Karishma ला दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार की एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 1.70 लाख रुपए है। ये कार कई स्पोर्ट्स बाइक से भी सस्ती है।

Yakuza Karishma में क्या खास

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार में तीन लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इसका लुक और डिजाइन भी बेहद अट्रैक्टिव है। इस कार को LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED फॉग लैंप, ब्रॉड ग्रिल, क्रोम डोर हैंडल, कनेक्टेड LED टेललैंप, पावर विंडो और बॉटल होल्डर्स जैसे जबरदस्त फीचर्स से लैस किया गया है। कार में सनरूफ का भी मजा उठा सकते हैं। इतना ही नहीं पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्पीकर्स, ब्लोअर, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स इस कार में आपको मिल जाएंगे।

Yakuza Karishma की रेंज

याकुजा इलेक्ट्रिक कार में 60v42ah की बैटरी लगी है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस कार को 50-60 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं। कार 6-7 घंटे में 0 से 100 परसेंट तक चार्ज हो सकती है। इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए टाइप 2 चार्जर दिया गया है।

Yakuza Karishma की बुकिंग

अभी इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी नहीं शुरू की गई है। अगर आप भी इस कार को अपने घर लाना चाहते हैं तो याकुजा ईवी की ऑफिशियल वेबसाइट से इसकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

मोहम्मद शमी, सिराज और जसप्रीत बुमराह, जानें किसके पास कितनी महंगी कार?

 

गजब ! अब ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े-खड़े चार्ज होंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव