क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का सड़कों पर भी पेस बरकरार है। तीनों बॉलर्स के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कार और बाइक हैं।

ऑटो डेस्क : इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) भारतीय बॉलर्स ने मैदान पर विकेट की झड़ी लगा दी है। मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी के आगे सामने वाली टीम के बल्लेबाजों का टिकना ही मुश्किल हो गया है। क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं शमी, सिराज और बुमराह का सड़कों पर भी पेस बरकरार है। तीनों बॉलर्स के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कार हैं। आइए जानते हैं तीनों में सबसे महंगी कार से कौन चलता है...

मोहम्मद शमी के पास कौन-कौन सी कार

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 7 विकेट झटककर न्यूजीलैंड को बाहर का रास्ता दिखाने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को कारों का काफी शौक है। उनके पास एफ-टाइप स्पोर्ट्स जगुआर कार है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 98.13 लाख रुपए है। भारत में जगुआर एफ टाइप कार की तीन मॉडल्स आती है. जिनकी शुरुआती कीमत 98.13 लाख रुपए है और हाईएस्ट प्राइस 1.53 करोड़ रुपए तक है। इसके अलावा शमी के पास Royal Enfield Continental GT 650 बाइक भी है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपए है।

Scroll to load tweet…

जसप्रीत बुमराह की गाड़ियां

दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के गैराज में 10 लाख की Maruti Dzire से लेकर 2.15 करोड़ की Nissan GT-R तक है। इसके अलावा बुमराह 13 लाख की Toyota Etios और 93 लाख की Range Rover Velar से भी चलते हैं।

मोहम्मद सिराज का कार कलेक्शन

अपनी बॉलिंग से विपक्षी टीम को परेशान करने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के पास भी कई कारें हैं। उनके पास BMW, मर्सिडीज, टोयोटा और महिंद्रा थार जैसी एक से बढ़कर एक लग्जरी औऱ धांसू कारें हैं। सिराज के पास BMW 5 सीरीज सेडान है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 68.90 लाख रुपए है। उन्होंने अपनी इस कार को अलग अंदाज देने के लिए मॉडिफाई कराया है। सिराज के पास वाइट कलर की महिंद्रा थार है, जिसकी कीमत 10.98 लाख रुपए से लेकर 16.94 लाख रुपए तक है।

View post on Instagram

इसे भी पढ़ें

बेहद अट्रैक्टिव, स्टाइलिश है शुभमन गिल की बाइक, जानें माइलेज और ऑन रोड प्राइस

Babar Azam : 24 लाख की सुपरबाइक से रफ्तार भरते हैं बाबर आजम, इतनी है खास