
ऑटो डेस्क : दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी अमेरिकी की Tesla का भारत में तेजी से इंतजार हो रहा है। एलन मस्क (Elon Musk) की कार कंपनी की भारतीय बाजार में एंट्री को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसकी चर्चा और बढ़ा दी है। कैलिफोर्निया में टेस्ला की फैक्ट्री में पहुंचने के बाद पीयूष गोयल ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर कीं और कहा- अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला इंक भारत से अपने कंपोनेंट्स के आयात को दोगुना करने पर फोकस कर रही है।
भारतीय प्रोफेशनल्स की तारीफ
पीयूष गोयल ने लिखा- 'फ्रेमोंट, कैलिफोर्निया में टेस्ला की सबसे अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट आकर प्रतिभाशाली भारतीय इंजीनियरों और फाइनेंस प्रोफेश्नल्स को उच्च पदों पर काम करते देखते हुए बेहद खुशी हो रही है। टेस्ला की इलेक्ट्रिक व्हीकल सप्लाई चेन में भारत से आयात होने वाले ऑटो कंपोनेंट के बढ़ते महत्व को देखने लायक है। एलन मस्क के मैग्नेटिक प्रेजेंस को काफी मिस किया है। उनकी तबीयत जल्दी ही ठीक होने की कामना करता हूं।'
पीयूष गोयल से एलन मस्क ने मांगी माफी
इधर, पीयूष गोयल के इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने कहा- 'टेस्ला में आपका आना सम्मान की बात है। आज कैलिफ़ोर्निया न पहुंच पाने का मुझे खेद है। भविष्य में मिलने की आशा करता हूं।'
भारत में कब तक आएगी टेस्ला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला ने भारत सरकार से शुरुआत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इंपोर्ट ड्यूटी टैरिफ कम करने की मांग की है। यह मांग एलन मस्क की तरफ से पहले भी हो चुकी है। बता दें कि मौजूदा दौर में 40,000 डॉलर से कम कीमत की कारों पर भारत में 70% सीमा शुल्क और 40,000 डॉलर या उससे ज्यादा कीमत वाली कारों के लिए 100 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी तय की गई है। इन टैक्स में कार की कीमत, बीमा और ढुलाई, इंश्योरेंस और फ्रेट तीनों शामिल हैं। कहा जा रहा है कि टेस्ला ने प्लांट स्थापित करने के लिए शर्त के तौर पर टैरिफ कम करने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें
गजब ! अब ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े-खड़े चार्ज होंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां
गजब ! अब ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े-खड़े चार्ज होंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi