कार में बेधड़क चलाएं AC...अपनाएं कमाल की ट्रिक, माइलेज पर नहीं पड़ेगा असर

Published : May 19, 2023, 12:14 PM IST
Car AC

सार

गर्मियों में कार से सफर करने पर एसी की जरूरत पड़ती है लेकिन कहा जाता है कि एयर कंडीशनर चलाने से कार की माइलेज कम हो जाती है। यहां तक की फैन की स्पीड कम या ज्यादा करना भी माइलेज पर असर डालता है। इसलिए कुछ ट्रिक से एसी चलाकर नुकसान से बच सकते हैं।

ऑटो डेस्क : गर्मी के मौसम में कार से सफर करना काफी अच्छा होता है। यह धूप से भी बचाता है और एसी चलने से ठंडा भी रहता है। लेकिन कई बार आपने सुना होगा कि एसी चलाने से कार की माइलेज कम हो जाएगी, इसलिए कुछ लोग एसी चलाने से बचते भी हैं। वैसे देखा जाए तो कार जब चलती है तो उसके हर एक पार्ट्स में फ्यूल लगता है। इस वजह से माइलेज कम होती है लेकिन क्या एसी भी कार की माइलेज पर असर (Car Care Tips in Summer) डालता है? आइए जानते हैं...

क्या एसी की फैन स्पीड कम करती है कार की माइलेज

बहुत ही कम लोग जानते हैं कि कार का एसी इंजन से जुड़ा होता है। कार स्टार्ट होने पर ही एसी भी चल सकता है। एसी का फैन कार की बैटरी से कनेक्ट होता है। ऐसे में अगर कार के एसी की फैन स्पीड कम या ज्यादा की जाए तो इसका कार की माइलेज पर असर नहीं पड़ता है। इसलिए आप एसी फैन को जब चाहे तब स्लो और फास्ट कर सकते हैं।

कार में एसी चलाने की ट्रिक

अगर आप अपनी कार में एसी चलाने के साथ-साथ ही शानदार माइलेज भी चाहते हैं तो आपको कुछ बातों को फॉलो करना चाहिए। इनकी मदद से कार में आप बेधड़क एसी चला पाएंगे और उसका माइलेज पर भी असर नहीं पड़ेगा।

  • सबसे पहले कार के अंदर से गर्म हवा बाहर निकाल दें, इसके बाद ही एसी चलाएं। ऐसा करने से कार को ठंडा करने में एसी पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ता है।
  • जब भी कार में एसी चलाएंतो री-सर्कुलेशन का बटन भूलकर भी ऑफ न करें। ऑन रहने पर यह बाहर की हवा कार में नहीं आने देती और कार कूल रहती है।
  • गर्मी के मौसम में कार को गलती से भी धूप में न खड़ा करें। अगर कोई छांव वाली जगह नहीं मिल रही है तो विंडो सन शेड का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें

तेज धूप और बढ़ता पारा बिगाड़ ने दे कार की सेहत...गर्मी में Car को फिट एंड फाइन रखने का Trick जान लें

 

 

PREV

Recommended Stories

Toyota की इस कार पर 7.55 लाख की बंपर छूट, महीने में 200 ग्राहक भी नहीं मिले!
15 लाख से कम बजट में आसमान का नजारा, 5 शानदार सनरूफ वाली SUVs