खरीदने जा रहे हैं कार का टायर? इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान

कार का टायर सीधे तौर पर सड़क से जुड़ा रहता है, इसलिए इसका ठीक रहना सबसे जरूरी होता है। अगर इसकी क्वालिटी और साइज सही रहती है तो इससे जुड़ी दिक्कतें कम आती हैं, इसलिए टायर खरीदते समय सावधानियां रखनी चाहिए।

 

Satyam Bhardwaj | Published : May 23, 2024 1:33 PM IST

ऑटो डेस्क : टायर किसी गाड़ी के अहम पार्ट होते हैं। चूंकि टायर रोड से सीधे जुड़े होते हैं, इसलिए उनका ठीक होना बेहद जरूरी है। यही कारण है कि आजकल कंपनियां कार में अच्छी क्वालिटी का टायर लगाकर देती हैं। हालांकि, कई बार लंबे समय तक गाड़ी चलने के बाद टायर बदलवाने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में सही टायर (Car Tyre Buying) चुनना चाहिए। नए टायर लेते समय कुछ लोग छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं, जिससे उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ता है। आइए जानते हैं टायर खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

1. टायर की क्वालिटी

कार का नया टायर लेते समय हमेशा उसकी क्वालिटी का ध्यान रखना चाहिए। सही टायर से हादसों को टाला जा सकता है। टायर के सही होने से कार की परफॉर्मेंस बेहतर होती है और मुश्किल हालात में फंसने से बच सकते हैं।

2. साइज

कार का टायर खरीदने जाएं तो उसकी साइज का ध्यान रखें, ताकि आपकी गाड़ी में सही तरह से एडजेस्ट हो जाए। टायर सही रहने से गाड़ी अच्छी चलती है, उसकी सेफ्टी भी बनी रहती है। इस बात का ध्यान रखें कि अलग-अलग गाड़ियों में टायर साइज अलग-अलग होते हैं।

3. ट्रेड डिजाइन

कार के टायर के ट्रेड डिजाइन में 5 बेसिक एलीमेंट्स होते हैं। 1- ब्लॉक्स, 2- रिब्स, 3- ग्रूव्स, 4- साइप्स, 5-क्रॉस स्लॉट्स। दरअसल, टायर में जरूरत के हिसाब से अलग-अलग ट्रेड पैटर्न फॉलो किए जाते हैं। इसी हिसाब से उसकी डिजाइन होती है। कार के टायर में स्टैंडर्ड ट्रेड पैटर्न होते हैं। इन्हें ध्यान में रखकर ही टायर का सेलेक्शन करना चाहिए, इसलिए जब भी कार का टायर बदलवाने या लगवाने जाएं तो नया टायर खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें। इससे कार की परफॉर्मेंस बेहतर बनी रहेगी और बीच रास्ते में टायर धोखा नहीं देंगे। जिससे सफर में मुश्किलें कम हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें

कार इंश्योरेंस क्लेम करते समय कहीं आप भी तो नहीं कर रहें 5 गलतियां

 

गर्मी में इलेक्ट्रिक कार का हाल न हो जाए बेहाल, 10 बातों का रखें ख्याल

 

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल, PM Modi ने फिर जताया भरोसा
क्या है 'कफाला सिस्टम' जो खाड़ी देशों में पहुंचे भारतीयों को बना रहा गुलाम ?|Kuwait
Kuwait Fire: KG Abraham कौन है? जिसकी बिल्डिंग 42 भारतीयों के लिए बन गई काल
अहंकारी को 241 पर, राम विरोधी 234 पर...प्रभु ने किया न्याय,' RSS नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान
Delhi Water Crisis : मुनक नहर पर क्यों पहरा दे रहे 5 थानों के 170 पुलिसकर्मी, क्या है यहां की कहानी