Citroen C3 Aircross या Citroen C3 Hatchback? जानें कौन सी कार खरीदें, किसमें ज्यादा फायदा

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस हाल ही में पेश की गई है। इसके कई फीचर्स सी3 हैचबैक से काफी मिलते जुलते हैं। एयरक्रॉस 7 सीटर कार है। जिसको लेकर कंपनी कई तरह के दावे कर रही है। यह सी3 प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड है।

Contributor Asianet | Published : Apr 28, 2023 9:57 AM IST

ऑटो डेस्क : फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen ने 27 अप्रैल को अपनी नई C3 एयरक्रॉस एसयूवी मार्केट में पेश कर दी है। कॉम्पैक्ट एसयूवी Citroen C3 Aircross के 7 सीटर होने का दावा कंपनी कर रही है। C3 के प्लेटफॉर्म पर ही यह कार बेस्ड है। इसमें काफी कुछ खूबियां C3 हैचबैक जैसी ही हैं। दोनों में से किसी एक कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां जानिए दोनों में से आपके लिए कौन सी बेस्ट है...

Citroen C3 Aircross Vs Hatchback डिजाइन

Citroen C3 Aircross Vs Hatchback इंटीरियर

Citroen C3 Aircross Vs Hatchback इंजन

सी3 एयरक्रॉस 1.2L टर्बो पेट्रोल के साथ कंपनी ला रही है। यह 110bhp की पॉवर जेनरेट करता है। वहीं, हैचबैक में नेचरली एस्पिरेटेड 1.2L पेट्रोल और एक टर्बो पेट्रोल इंजन कंपनी देती है।

Citroen C3 Aircross Vs Hatchback कीमत

इसे भी पढ़ें

टाटा टियागो ईवी Vs एमजी कॉमेट ईवी : भारत की दो सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानें कौन कितनी दमदार

 

Porsche Cayenne : वॉयस कमांड बेस्ड है पोर्शे की नई और हाई परफॉर्मेंस वाली कार, जबरदस्त रेंज, खूबियां हजार !

 

 

Share this article
click me!