टाटा टियागो ईवी Vs एमजी कॉमेट ईवी : भारत की दो सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानें कौन कितनी दमदार

हाल ही में एमजी कॉमेट ईवी भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में उतार दी गई है। इसका मुकाबला टाटा टियागो ईवी से बताया जा रहा है। भारतीय मार्केट में दोनों इलेक्ट्रिक कारें सबसे सस्ती हैं। दोनों की अपनी-अपनी खूबियां हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 28, 2023 6:57 AM IST / Updated: Apr 28 2023, 01:22 PM IST

ऑटो डेस्क : अगर आप बजट में इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो इस वक्त भारतीय मार्केट में आपके पास दो सस्ती ईवी कार का ऑप्शन है। हाल ही में एमजी मोटर इंडिया ने कॉमेट ईवी (MG Comet EV) को लॉन्च किया है। वहीं, दूसरी इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो (Tata Tiago EV) काफी पॉपुलर और बेहतरीन है। आइए जानते हैं टिआगो ईवी और एमजी कॉमेट में से कौन सी इलेक्ट्रिक कार बेहतर है...

Tata Tiago EV Vs MG Comet EV की कीमत

टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.69 लाख रुपए से शुरू होकर 11.99 लाख रुपए तक जाती है। जबकि एमजी कॉमेट ईवी का बेस वैरिएंट टियागो ईवी से कम है। एमजी की कॉमेट का एंट्री लेवल वैरिएंट 7.98 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर आ रही है। अभी फुली लोडेड वैरिएंट की कीमत आना बाकी है।

Tata Tiago EV Vs MG Comet EV की रेंज

टियागो ईवी की बात करें तो इसमें दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिल रहा है। इसमें 19.2kWh और 24kWh का बैटरी पैक आता है। टियागो ईवी की रेंज 250 किलोमीटर से लेकर 315 किलोमीटर तक है। वहीं, एमजी कॉमेट ईवी 17.3kWh के बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आ रहा है। इसमें 42PS का पावर और 110Nm का टार्क जेनरेट हो सकता है। इस छोटी ईवी की रेंज 230 किमी तक बताई जा रही है।

Tata Tiago EV Vs MG Comet EV फीचर्स

एमजी कॉमेट ईवी में डुअल 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। वहीं,टियागो ईवी वायर्ड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ आती है। एमजी की यह EV वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी से लैस है। जबकि टियागो ईवी कॉमेट की मैनुअल यूनिट पर ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल ऑफर कर रही है। दोनों ईवी में डुअल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ ABS मिल रहा है।

Tata Tiago EV Vs MG Comet EV का डिजाइन

Tiago EV के डिजाइ की बात करें तो इसकी लंबाई 3769mm, चौड़ाई 1677mm और ऊंचाई 1536mm है। इसका व्हीलबेस 2450mm का है। इस कार में 240 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है। वहीं, भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट की लंबाई 2974mm, चौड़ाई 1505mm और ऊंचाई 1640mm है। इसका व्हीलबेस 2010mm है। हालांकि, कार में बूट स्पेस नहीं मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें

Porsche Cayenne : वॉयस कमांड बेस्ड है पोर्शे की नई और हाई परफॉर्मेंस वाली कार, जबरदस्त रेंज, खूबियां हजार !

 

MG Comet EV : 230KM की रेंज, 100 किमी की रफ्तार, भारत में आ गई छोटी लेकिन दमदार इलेक्ट्रिक कार

 

 

Share this article
click me!