- Home
- Auto
- Cars
- MG Comet EV : 230KM की रेंज, 100 किमी की रफ्तार, भारत में आ गई छोटी लेकिन दमदार इलेक्ट्रिक कार
MG Comet EV : 230KM की रेंज, 100 किमी की रफ्तार, भारत में आ गई छोटी लेकिन दमदार इलेक्ट्रिक कार
- FB
- TW
- Linkdin
MG Comet EV की डिजाइन
इस कार का लुक पूरी तरह Wuling Air EV जैसा ही है। इसमें छोटे हेडलैंप क्लस्टर, नोज ग्रिल, सपाट बंपर, विंडस्क्रीन के नीचे एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स और रैपराउंड स्ट्रिप मिल रही है। इस कार में 12 इंच के अलॉय व्हील और डुअल-टोन पेंट स्कीम भी कंपनी ने दिया है। कार की लंबाई 2974mm, चौड़ाई 1505mm और ऊंचाई 1640mm है। इस कार का व्हीलबेस 2010mm और टर्निंग रेडियस 4.2m का है।
MG Comet EV कलर ऑप्शंस
चार कलर ऑप्शन में आप इस कार को खरीद सकते हैं। सीरेनिटी ग्रीन, फ्लेक्स रेड, बीच बे ब्लू और सनडाउनर ऑरेंज में यह कार आ रही है। इसमें नाइट कैफे, यूथ, डे ऑफ डेड, स्पेस, ब्लॉसम और लोरेस्टा और लिट पैक जैसे स्टिकर स्टाइल्स भी मिल रहे हैं।
MG Comet EV की रेंज और पावर
इस इलेक्ट्रिक कार में Tata AutoComp के 17.3kWh बैटरी पैक का यूज किया गया है। यह IP67-रेटेड बैटरी पैक वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस है। इसकी रेंज 230 किमी है। इसकी टॉप स्पीड प्रति घंटे 100 किलोमीटर की है। इस कार में सिंगल, फ्रंट-एक्सल इलेक्ट्रिक मोटर 42bhp की पॉवर और 110Nm का टार्क जेनरेट करता है। कार में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी मिल रहा है। 3.3kW चार्जर से 5 घंटे में 10 से 80% तक चार्ज कर सकते हैं। आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक भी इस ईवी कार में है।
MG Comet EV फीचर्स और इंटीरियर
नई एमजी कॉमेट का इंटीरियर लेआउट वूलिंग एयर ईवी के समान ही है। इसमें डुअल 10.25 इंच का फ्लोटिंग डिस्प्ले भी कंपनी ने दिया है। इसमें एक इंफोटेनमेंट और दूसरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए यूज किया जाता है। कार के किनारे पर एल्यूमीनियम फिनिश, इंफोटेनमेंट सिस्टम वॉयस कमांड, डैशबोर्ड में टेक्सचर में ब्लैक ट्रिम के साथ रोटरी ड्राइव सिलेक्टर ग्लॉस, वन-टच टंबल एंड फोल्ड फ्रंट सीट और 50:50 स्प्लिट रेशियो सीट्स भी मिल रहा है। इतना ही नहीं, इस कार में माउंटेड कंट्रोल के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 55 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 3 यूएसबी पोर्ट, मैनुअल एसी कंट्रोल, की-लेस एंट्री, रिवर्स कैमरा और सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी और एबीएस के साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम लगे हुए हैं।
एमजी कॉमेट की कीमत कितनी है
एमजी मोटर्स ने इस कार को SAIC के GSEV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड रखा है। कार को आप शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। भारतीय मार्केट में इस कार की टक्कर टाटा टिआगो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से होगा। इन कारों की कीमत 8.69 से 11.99 लाख रुपए है। एमजी कॉमेट ईवी की बुकिंग 15 मई से होगी और फिर इसकी डिलीवरी शुरू होगी।
इसे भी पढ़ें
सस्ती और शानदार है यह कार, 5.99 लाख में देती है फुल फीचर्स का मजा, कमाल का है बूट स्पेस