सार
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स बलेनो हैचबैक पर बेस्ड है। हाल ही में इस कार को कंपनी ने लॉन्च किया है। अब इसे टक्कर देने के लिए हुंडई और टोयोटा अपनी-अपनी कार लेकर आ रही हैं। कुछ ही महीनों में भारतीय मार्केट में दोनों कारें पेश कर दी जाएंगी।
ऑटो डेस्क : कुछ दिन पहले ही मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) ने भारतीय मार्केट में दस्तक दी है लेकिन आते ही इस एसयूवी की टेंशन बढ़ सकती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपए से 13.13 लाख रुपए तक है। इस कार को टक्कर देने के लिए जल्द ही हुंडई और टोयोटा इसी सेगमेंट में अपनी कारें लॉन्च करने जा रही हैं। अगले कुछ ही महीनों में ये कारें लॉन्च हो जाएंगी। इन कारों में हुंडई अपनी एक्सटर (Hyundai Exter) और टोयोटा फ्रोंक्स का रिबैज वर्जन लेक आएगी।
हुंडई एक्सटर की खूबियां फ्रोंक्स से कितनी अलग
हुंडई एक्सटर मिनी SUV में ग्रैंड i10 NIOS हैचबैक वाला प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन और फीचर्स का कंपनी इस्तेमाल करेगी। कार में 1.2L, 4 सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन 83bhp की पॉवर और 114Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ यह कार आएगी।
Hyundai Exter में फीचर्स
इस कार में 1.0L T-GDi टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी कंपनी दे सकती है। यह 120bhp पॉवर और 175Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कार में कुछ डिजाइन एलिमेंट्स वेन्यू और क्रेटा से भी कंपनी ले सकती है। इस कार की लंबाई करीब 3.8 मीटर तक होगी। इसमें नया स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सिस्टम, सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ, हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट भी कंपनी दे सकती है।
टोयोटा कूप एसयूवी में क्या खास होगा
दूसरी कार टोयोटा की होगी। कंपनी की नई कूप SUV फ्रोंक्स का री-बैज वर्जन होगी। इस कार को कंपनी राइज या टैसर का नाम दे सकती है। टोयोटा की इस माइक्रो एसयूवी में टोयोटा यारिस क्रॉस वाला डिजाइन देखने को मिल सकता है। इस कार में 1.0L बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल और 1.2L डुअलजेट पेट्रोल इंजन कंपनी दे सकती है। बूस्टरजेट इंजन 147.6Nm का टार्क और 100bhp का आऊटपुट जेनरेट करेगी। वहीं, गैसोलीन इंजन 113Nm का पावर 90bhp का आऊटपुट जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार में तीन गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें
क्यों खरीदनी चाहिए Maruti Suzuki Fronx, बुकिंग से पहले जान लें 5 खूबियां, जो इसे बनाती है खास
सस्ती और शानदार है यह कार, 5.99 लाख में देती है फुल फीचर्स का मजा, कमाल का है बूट स्पेस