
ऑटो डेस्क : अब वह दिन दूर नहीं जब ड्राइविंग करते हुए कोई भी अपनी कंट्रोल नहीं खो सकेगा। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ऐसा ही एक सिस्टम लेकर आ रही है। कंपनी की तरफ से ऐलान किया गया है वह जल्द ही अपनी सभी कारों में एक्स्ट्रा सेफ्टी देने जा रही है। इसके लिए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारतीय मार्केट में अपनी सभी कारों को Electronic Stability Control (ESC) से लैस होंगी। इसका कस्टमर्स को जबरदस्त फायदा होगा। आइए जानते हैं क्या है ESC सिस्टम और यह कैसे काम करता है?
ESC सिस्टम क्या है
Electronic Stability Control सिस्टम यह पता लगाता है कि कहीं ड्राइवर अपना कंट्रोल तो नहीं खो रहा है। अगर ऐसा होता है, तब यह सिस्टम ड्राइवर को इंजन आउटपुट और हर पहिये पर ब्रेकिंग को बढ़िया से कंट्रोल करने में हेल्प करता है। इसकी मदद से कार कंट्रोल में आ जाती है। सिंपल तरीके से समझें तो यह एक ऐसा सिस्टम है, जो कहीं मुड़ने या कार के अचानकर से फिसलने से बचाता है।
मारुति सुजुकी की कारों में कैसे लगेगा यह सिस्टम
मारुति सुजुकी अपनी सभी कारों में ESC को एक फिटमेंट के रूप में देगी। एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन-आर जैसी सभी एरिना मॉडल में कंपनी यह सिस्टम देगी। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी लाइन-अप ऑल्टो K10 है। यह कार 3.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर आती है। इसकी रेंज टॉपिंग ग्रैंड विटारा अल्फा + तक 19.95 लाख रुपए तक जाती है।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कंपनी की लेटेस्ट कार
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को लॉन्च किया है। इस कार को आप 7.46 लाख रुपए की एक्स-शोरूम की शुरुआती दाम पर खरीद सकते हैं। Baleno प्रीमियम हैचबैक पर बेस्ड इस कार का मुकाबला भारतीय मार्केट में टाटा पंच, सिट्रोन C3, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट किगर जैसी कारों से है।
इसे भी पढ़ें
MG Comet EV : 230KM की रेंज, 100 किमी की रफ्तार, भारत में आ गई छोटी लेकिन दमदार इलेक्ट्रिक कार
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi