सस्ती और शानदार है यह कार, 5.99 लाख में देती है फुल फीचर्स का मजा, कमाल का है बूट स्पेस

भारतीय मार्केट में निसान की कई कारें पसंद की जाती हैं। इसी में एक कार ऐसी भी है जो कम पैसे में ढेर सारे फीचर्स देती है। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट वाली इस कार में अच्छा खासा बूट स्पेस और ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

ऑटो डेस्क : आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक दमदार कार उपलब्ध है लेकिन महंगी होने की वजह से कई कारें बहुत से लोगों की पहुंच से बाहर हैं। अगर आपका बजट कम है और आप फुल फीचर वाली कार ढूंढ रहे हैं तो मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में आने वाली निसान की मैग्नाइट (Nissan Magnite) बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। 2020 में लॉन्च का अपडेटेड वर्जन मार्केट में आ चुका है। इसकी खूबियां बेहतरीन हैं। जानिए इस कार की फुल डिटेल्स...

Nissan Magnite का दाम कितना है

Latest Videos

इंडियन मार्केट में निसान मैग्नाइट की एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपए से स्टार्ट होती है। इसका टॉप मॉडल आप 11.02 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। BS6 फेज 2 अपडेटेड निसान मैग्नाइट देश में 7 अप्रैल, 2023 को लाई गई है। इस कार को आप XE, XL, XV, टर्बो, प्रीमियम और प्रीमियम टर्बो (O) वैरिएंट समेत कई मॉडल में अपना बना सकते हैं।

निसान मैग्नाइट कितनी खास है

निसान मैग्नाइट की बात करें तो इसके XE वैरिएंट बेस मॉडल में ही आपको कई जरूरी और शानदार फीचर्स मिल जाते हैं। फ्रंट और रियर पावर विंडो से लेकर रियर वाइपर और डिफॉगर तक इस कार में आपको मिलता है। दो एयरबैग, EBD और ABS जैसे तमाम फीचर्स से इस कार को लैस किया गया है। मतलब यह फुल पैसा वसूल कार है। मैग्राइट डुअल-प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ आ रही है। इसमें एलईडी लाइट्स और जे-शेप्ड डे-टाइम रनिंग लाइट्स भी लगाई गई है। डीआरएल के नीचे एलईडी फॉग लैंप्स भी कंपनी ने दिए हैं। इसमें 300 लीटर से ज्यादा का बूट स्पेस और जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिल रहा है।

निसान मैग्नाइट में ये खूबियां भी

इस इसयूवी के पैनल के सबसे निचले हिस्से में ब्लैक क्लैडिंग वाहन मौजूद है। इसमें रूफ रेल भी पाया जाता है। इसकी अन्य खूबियों पर बात करें तो 16 इंच के पहिये, रियर डिफॉगर और पार्किंग सेंसर के साथ रियर व्यू कैमरा भी मिलता है। अपर मॉडल के केबिन में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ कंपनी 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दे रही है। पावर विंडो, पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, 360 डिग्री कैमरा और कई फीचर्स से इस कार को लैस किया गया है।

निसान मैग्नाइट का इंजन

निसान की इस कार में 1.0-लीटर एनए पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट है औऱ यह 71bhp की पावर, 96Nm का टार्क जेनरेट करता है। वहीं, दूसरा वाला इंजन 5 स्पीड मैनुअल या CVT यूनिट के साथ आ रहा है। यह 99bhp और 152Nm का टार्क जनरेट करता है। ASEAN NCAP ने इस कार को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। भारतीय मार्केट में निसान मैग्नाइट का मुकाबला रेनॉल्ट किगर, टाटा पंच और सिट्रोएन C3 से होता है।

इसे भी पढ़ें

Tata धमाका करने को तैयार ! इस साल लाएगी 7 Cars, एक EV भी लिस्ट में...देखें फोटोज

 

आ रही 700KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार...5-6 घंटे में हो जाएगी फुल चार्ज, इतनी होगी 'रफ्तार'

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा