Maruti Gypsy का नया अवतार देखा क्या... इलेक्ट्रिक हो गई यह गाड़ी, बदल गई पूरी डिजाइन !

मारुति सुजुकी ने कुछ साल पहले ही आम लोगों के लिए जिप्सी का प्रोडक्‍शन बंद कर दिया था। हालांकि, आर्मी के लिए जिप्सी बनाई जा रही थी। लेकिन अब पूरी तरह से इसे बंद कर दिया गया है। अब इस गाड़ी का इलेक्ट्रिक वर्जन देखने को मिला है।

ऑटो डेस्क : इंडियन आर्मी (Indian Army) की शान मारुति सुजुकी जिप्सी (Maruti Gypsy) का बिल्कुल ही नया अवतार देखने को मिला है। आर्मी की ऑफिशियल व्हीकल कही जाने वाली जिप्सी को पूरी तरह इलेक्ट्रिक गाड़ी (Maruti Gypsy Electric) में बदल दिया गया है। इंडियन आर्मी, IIT दिल्ली और स्टार्टअप टैडपोल ईवी ने जिप्सी में इलेक्ट्रिक मोटर को रिट्रोफिट कर दिया है। इसके साथ ही इसमें बैटरी पैक जोड़ दिया है। आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में इलेक्ट्रिक जिप्सी को पेश किया गया है।

Maruti Gypsy का नया अवतार

Latest Videos

ये कोई नई जिप्सी नहीं है, बल्कि पुरानी जिप्सी के इंजन को ही रिप्लेस कर दिया गया है। इसके सस्पेंशन में भी बदलवा हुआ है। बैटरी पैक और मोटर के साथ इस गाड़ी में तीन तरह के ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं। व्हाइट और ग्रीन कलर में तैयार इस जिप्सी का हार्ड टॉप रखा गया है। हालांकि, अभी तक इसके फीचर्स को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। इसे बनाने में कितना खर्च आया है, इसकी जानकारी भी नहीं दी गई है।

जिप्सी का इलेक्ट्रिक अवतार कितना खास

अगर जिप्सी का इलेक्ट्रिक अवतार लाया जाता है तो शहरी इलाकों में आर्मी के लिए काफी बेहतरीन ऑप्शन होगा। लेकिन पहाड़ी और कठिन रास्तों पर जाने के लिए इसमें पेट्रोल वैरिएंट जितना पावर और रेंज नहीं है। शहरी बेस के लिए इस वर्जन को सही माना जा रहा है।

 

 

कितनी जिप्सी को किया जाएगा इलेक्ट्रिक

आर्मी के बेड़े में अभी जितनी जिप्सी है, उन सभी को इलेक्ट्रिक वैरिएंट में बदला जाएगा या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। केंद्र सरकार की तरफ से ईवी को लेकर लगातार बढ़ावे के बाद सेना में भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे जा रहे हैं। आर्मी की टाटा नेक्सॉन ईवी को लेकर भी डील हुई है। सेना के स्टेशनों और मुख्यालयों में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इससे पता चलता है कि आर्मी भी ईवी को बढ़ावा देने में जुटी है।

इसे भी पढ़ें

250 KMPH की टॉप स्पीड, 4.9 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार, आ रही BMW की धांसू कार

 

सिंगल चार्ज में 650KM की रेंज, गजब है Volvo की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार, देखें Photos

 

Share this article
click me!

Latest Videos

काहिरा प्लान... आखिर क्या करने रहे हैं पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Amit Shah ने आंबेडकर पर दिया बयान और मच गया बवाल #Shorts
LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal
गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला