250 KMPH की टॉप स्पीड, 4.9 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार, आ रही BMW की धांसू कार

Audi और Mercedes के बाद अब BMW अपनी जबरदस्त और पावरफुल एसयूवी मार्केट में उतारने जा रही है। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। 5 लाख रुपए में आप इस कार को बुक कर सकते हैं। मई तक कंपनी इसे मार्केट में उतार देगी।

ऑटो डेस्क : BMW इस साल की अपनी तीसरी कार मार्केट में उतारने जा रही है। कंपनी की एसयूवी X3 का लेटेस्ट वर्जन M40i की बुकिंग शुरू हो गई है। मई तक यह कार बाजार में आ जाएगी। अगर आप भी इस पावरफुल और बेहतरीन कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो BMW की डीलरशिप पर जाकर 5 लाख रुपए में इसे बुक कर सकते हैं। BMW X3 M40i को Audi और Mercedes की नई एसयूवी का जवाब माना जा रहा है।

BMW X3 M40i की खूबियां

Latest Videos

बीएमडब्लूय की यह कार 6 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसका इंजना 3.0 लीटर का है, जो 335 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इस कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी कंपनी दे रही है। सिर्फ 4.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने का दावा भी किया जा रहा है। कार के टॉप स्पीड की बात करें तो यह 250 किमी प्रति घंटे की है।

BMW X3 M40i का वैरिएंट

BMW की लेटेस्ट एसयूवी को आप चार वैरिएंट में बुक कर सकते हैं। एम सस्पेंशन, एम स्पोर्ट डिफरेंशियल, एम स्पोर्ट ब्रेक्स और एक्स ड्राइव ऑल व्हील वैरिएंट कंपनी ला रही है। आप चाहें तो 20 इंच के अलॉय व्हील मॉडल को भी चुन सकते हैं।

BMW X3 M40i का इंटीरियर

इस कार के इंटीरियर को कंपनी ने पूरी तरह बदल दिया है। सेंसटेक ब्लैक थीम इस कार को और भी ज्यादा शानदार बनाती है। इस कार को कार्बन फाइबर ट्रिम्स से तैयार किया गया है। नए मॉडल में 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल रहा है। इसके साथ ही हॉरिजॉन्टल एसी वेंट्स और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से भी गाड़ी को कंपनी ने लैस किया है।

BMW X3 M40i के फीचर्स

इस लग्जरी कार के फीचर्स की बात करें तो इसे काफी बोल्ड लुक दिया गया है। नए फ्रंट और रियर बंपर इस कार में लगाए गए हैं। ये मस्कुलाइन हैं। बड़े एयर वेंट्स, किडनी ग्रिल और ORVM का नया डिजाइन इस कार के लुक को धांसू बनाते हैं। डुअल एग्जॉस्ट के साथ यह कार आ रही है। इसमें 19 इंच के अलॉय व्हील्स भी कंपनी ने दिए है। कार को आप ब्लैक सफायर और ब्रुकलिन ग्रे में खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Force की 10 सीटर पावरफुल MUV...कार में है दम क्योंकि फीचर्स हैं दमदार, देखें Photos

 

मारुति की एसयूवी के आगे सबका निकला दम ! गजब का माइलेज देख लोगों ने खूब खरीदा, Kia Seltos रह गई पीछे

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah ने आंबेडकर पर दिया बयान और मच गया बवाल #Shorts
काहिरा प्लान... आखिर क्या करने रहे हैं पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?
LIVE🔴: गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Atul Subhash Case: जज रीता कौशिक भी घिरेंगी! बड़े एक्शन की प्लानिंग कर रही पुलिस
क्या है Arvind Kejriwal की 'संजीवनी योजना', बुजुर्गों को क्या मिलने वाला है फायदा