खरीदनी है कार तो अप्रैल का महीना है शानदार, भर-भरकर डिस्काउंट दे रही भारत की नंबर-1 कंपनी, मौका लपक लें

अप्रैल का महीना कार खरीदने की प्लानिंग करने वालों के लिए शानदार है। इस महीने कई कारों पर जबरदस्त छूट चल रही है। 50,000 से ज्यादा तक के डिस्काउंट पर आप कार के मालिक बन सकते हैं।

ऑटो डेस्क : अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यही सबसे राइट टाइम है। एक तरफ जहां टाटा जैसी कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा रही हैं तो वहीं, दूसरी तरफ देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने कस्टमर्स को इस महीने जबरदस्त छूट दे रही है। कंपनी कुछ चुनिंदा गाड़ियां पर जबरदस्त डिस्काउंट (Maruti Cars Discount) दे रही है। आइए जानते हैं किन-किन गाड़ियों पर कंपनी छूट दे रही है।

मारुति सुजुकी वैगन-आर (Maruti Suzuki WagonR)

Latest Videos

अघर आप मारुति सुजुकी की वैगन-आर खरीदने की सोच रहे हैं तो इस महीने इस कार पर 54,000 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। अलग-अलग मॉडल पर यह छूट अलग-अलग है। वैगनआर सीएनजी, 1.0-L और 1.2-L वैरिएंट पर कंपनी छूट दे रही है। इसमें 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 4,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और वैरिएंट के आधार पर 15 से 20 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। वैगन-आर के 1.0-L पर 30,000 रुपए कैश छूट के साथ कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बेनिफिट्स भी कंपनी दे रही है। वैगन-आर का 1.2-L मॉडल पर 25,000 रुपए का जबरदस्त डिस्काउंट है।

ऑल्टो के10 (Alto K10)

मारुति की सबसे छोटी हैचबैक कार को अप्रैल में खरीदने पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 40,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट पासकते हैं। मतलब इस कार पर कुल 55,000 रुपए तक की छूट ले सकते हैं। कंपनी का ये ऑफर मैनुअल वैरिएंट है। ऑल्टो के10 के सीएनजी मॉडल पर 35,000 रुपए तक की छूट मिल रही है।

मारुति सुजुकी सिलेरियो (Maruti Suzuki Celerio)

इस कार को आप 45,000 रुपए तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। सीएनजी वैरिएंट पर सबसे ज्यादा छूट है। इस वैरिएंट पर आप 30,000 रुपए तक का कैस और 15,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। मैनुअल वैरिएंट पर एक्सचेंज बोनस के साथ 25,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। ऑटोमैटिक वैरिएंट खरीदने पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस कंपनी दे रही है।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso)

इन कारों के अलावा अगर आप मारुति सुजुकी एस-प्रेसो खरीदना चाहते हैं तो इस कार को भी भारी-भरकम छूट के साथ खरीद सकते हैं। एस-प्रेसो पर भी सेलेरियो की तरह की छूट मिल रही है।

इसे भी पढ़ें

मारुति की एसयूवी के आगे सबका निकला दम ! गजब का माइलेज देख लोगों ने खूब खरीदा, Kia Seltos रह गई पीछे

 

मारुति की एसयूवी के आगे सबका निकला दम ! गजब का माइलेज देख लोगों ने खूब खरीदा, Kia Seltos रह गई पीछे

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

काहिरा प्लान... आखिर क्या करने रहे हैं पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?
Amit Shah ने आंबेडकर पर दिया बयान और मच गया बवाल #Shorts
LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal
आंबेडकर पर Amit Shah के खुलाफ जुटा विपक्ष, PM Modi ने जारी कर दी कांग्रेस के गुनाहों की लिस्ट
गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला