
ऑटो डेस्क : इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब कंपनियां ज्यादा से ज्यादा रेंज वाली ईवी लेकर आ रही हैं। जल्द ही आपको लैंड रोवर रेंज रोवर का इलेक्ट्रिक अवतार भी देखने को मिलेगा। इलेक्ट्रिक वैरिएंट पर कंपनी का काम जारी है। इसे हेलवुड प्लांट में तैयार किया जा रहा है। इस प्लांट में अब कंपनी की इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग होगी। इसके लिए 18.6 बिलियन डॉलर का निवेश भी कंपनी की तरफ से किया गया है। कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रेंज रोवर का इलेक्ट्रिक वैरिएंट (Range Rover Electric SUV) लाने जा रही है। कार करीब-करीब बनकर तैयार हो गई है। इसकी टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि 2025 तक यह मार्केट में लॉन्च कर दी जाएगी।
700KM रेंज, बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी
इस कार को जगुआर के इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जा रहा है। इसके तीन वैरिएंट आने वाले हैं। इनमें से सबसे पहले 2025 में 4 डोर का जीटी वैरिएंट आएगा। कंपनी का नया जेईए प्लेटफॉर्म भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है। रेंज रोवर इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह फुल चार्ज में 700 किलोमीटर तक रेंज देगी। रेंज और आउटपुट बढ़ाने के लिए कंपनी नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है।
5-6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी कार
कंपनी कार की रेंज को बढ़ाने के लिए चार्जिंग पर भी नया इनोवेशन कर रही है। इस कार को प्लग इन चार्जर से आसानी से चार्ज किया जा सकेगा। इस दिशा में भी कंपनी काम कर रही है। दावा यह भी है कि इस कार को फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का ही समय लगेगा। हालांकि, अभी तक फास्ट चार्जिंग को लेकर कसी तरह की जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है।
इसे भी पढ़ें
सिंगल चार्ज में 650KM की रेंज, गजब है Volvo की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार, देखें Photos
250 KMPH की टॉप स्पीड, 4.9 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार, आ रही BMW की धांसू कार
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi