
ऑटो डेस्क : भारतीय मार्केट में Porsche ने अपनी दो सुपरकार लॉन्च कर दी है। कंपनी का दावा है कि यह इंडिया के लिए एक्सक्लूसिव और हाई परफॉर्मेंस वाली कारें है। इसकी खूबियां जबरदस्त हैं। पॉर्शे ने भारत में अपनी फ्लैगशिप कार Porsche Cayenne और Cayenne Coupe का फेसलिफ्ट मॉडल उतार दिया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 1.3 करोड़ से लेकर 1.42 करोड़ रुपए तक है। कार की बुकिंग शुरू हो गई है। इस कार की डिलीवरी जुलाई, 2023 से शुरू हो जाएगी।
वॉयस कमांड पर बेस्ड है पोर्शे की नई कार
इन कार को पोर्शे ने प्रीमियम फील देकर इसमें गजब की खूबियां दी है। केबिन में 3 स्क्रीन मिलते हैं। एक 12.6 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी कंपनी दे रही है। 12.3 इंच का टचस्क्रीन और पैसेंजर के लिए 10.9 इंच का टचस्क्रीन इस कार में है। यह कार पूरी तरह वॉयस कमांड पर बेस्ड है। मतलब आपकी आवाज पर कार ऑपरेट हो सकती है। कार में बिल्कुल नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। डैश माउंटेड ड्राइव सलेक्ट और नया सेंट्रल कंसोल इसके लुक में चार चांद लगा देता है।
Prsche Cayenne का पावरफुल इंजन
पोर्शे केयेन और केयेन कूप में कंपनी 3.0 लीट का ट्विन टर्बो चार्ज्ड वी6 पेट्रोल इंजन दे रही है, जो 353 हॉर्स पावर जनरेट करने में सक्षम है। 500 एनएम का पीक टॉर्क भी इंजन जनरेट करता है। दोनों ही कारों का अभी बेस मॉडल कंपनी ने इंट्रोड्यूस किया है। 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ये कारें आ रही है।
Prsche Cayenne का ई हाईब्रिड मॉडल
पोर्शे की तरफ से बताया गया है कि ई हाईब्रिड मॉडल भी जल्द ही कंपनी लॉन्च करेगी। अपकमिंग मॉडल में भी वी6 इंजन ही मिलेगा। इलेक्ट्रिक मोटर का सपोर्ट मिलने के बाद यह कार 470 हॉर्स पावर जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में 25.9 किलोवॉट की बैटरी भी मिल रही है। इससे इसे 90 किमी की प्योर इलेक्ट्रिक रेंज मिलेगी। कार प्लगइन हाईब्रिड होगी जो 11 किलोवॉट के चार्जर के साथ कंपनी लाएगी। फुल चार्ज होने में यह कार 2.5 घंटे का वक्त लेगी।
पोर्शे केयेन की टॉप स्पीड
Prsche का दावा है कि हाई परफॉर्मेंस केयेन टर्बो जीटी इंडिया के लिए एक्सक्लूसिव है। यूरोप, जापान, हॉन्गकॉन्ग, ताइवान और सिंगापुर के मार्केट में इस कार को नहीं उतारा गया है। यह जबरदस्त पावरफुल कार है। सिर्फ 3.3 सेकेंड में ही 100KMPH की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटे है।
इसे भी पढ़ें
क्यों खरीदनी चाहिए Maruti Suzuki Fronx, बुकिंग से पहले जान लें 5 खूबियां, जो इसे बनाती है खास
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi