Porsche Cayenne : वॉयस कमांड बेस्ड है पोर्शे की नई और हाई परफॉर्मेंस वाली कार, जबरदस्त रेंज, खूबियां हजार !

पोर्शे केयेन और केयेन कूप का कंपनी ने बेस मॉडल इंट्रोड्यूस किया है। दोनों कारों में 3.0 लीट का ट्विन टर्बो चार्ज्ड वी6 पेट्रोल इंजन है, जो 353 हॉर्स पावर जनरेट करने में सक्षम है। 500 एनएम का पीक टॉर्क भी इंजन जनरेट करता है।

ऑटो डेस्क : भारतीय मार्केट में Porsche ने अपनी दो सुपरकार लॉन्च कर दी है। कंपनी का दावा है कि यह इंडिया के लिए एक्सक्लूस‌िव और हाई परफॉर्मेंस वाली कारें है। इसकी खूबियां जबरदस्त हैं। पॉर्शे ने भारत में अपनी फ्लैगशिप कार Porsche Cayenne और Cayenne Coupe का फेसलिफ्ट मॉडल उतार दिया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 1.3 करोड़ से लेकर 1.42 करोड़ रुपए तक है। कार की बुकिंग शुरू हो गई है। इस कार की डिलीवरी जुलाई, 2023 से शुरू हो जाएगी।

वॉयस कमांड पर बेस्ड है पोर्शे की नई कार

Latest Videos

इन कार को पोर्शे ने प्रीमियम फील देकर इसमें गजब की खूबियां दी है। केबिन में 3 स्क्रीन मिलते हैं। एक 12.6 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी कंपनी दे रही है। 12.3 इंच का टचस्क्रीन और पैसेंजर के लिए 10.9 इंच का टचस्क्रीन इस कार में है। यह कार पूरी तरह वॉयस कमांड पर बेस्ड है। मतलब आपकी आवाज पर कार ऑपरेट हो सकती है। कार में बिल्कुल नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। डैश माउंटेड ड्राइव सलेक्ट और नया सेंट्रल कंसोल इसके लुक में चार चांद लगा देता है।

Prsche Cayenne का पावरफुल इंजन

पोर्शे केयेन और केयेन कूप में कंपनी 3.0 लीट का ट्विन टर्बो चार्ज्ड वी6 पेट्रोल इंजन दे रही है, जो 353 हॉर्स पावर जनरेट करने में सक्षम है। 500 एनएम का पीक टॉर्क भी इंजन जनरेट करता है। दोनों ही कारों का अभी बेस मॉडल कंपनी ने इंट्रोड्यूस किया है। 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ये कारें आ रही है।

Prsche Cayenne का ई हाईब्रिड मॉडल

पोर्शे की तरफ से बताया गया है कि ई हाईब्रिड मॉडल भी जल्द ही कंपनी लॉन्च करेगी। अपकमिंग मॉडल में भी वी6 इंजन ही मिलेगा। इलेक्ट्रिक मोटर का सपोर्ट मिलने के बाद यह कार 470 हॉर्स पावर जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में 25.9 किलोवॉट की बैटरी भी मिल रही है। इससे इसे 90 किमी की प्योर इलेक्ट्रिक रेंज मिलेगी। कार प्लगइन हाईब्रिड होगी जो 11 किलोवॉट के चार्जर के साथ कंपनी लाएगी। फुल चार्ज होने में यह कार 2.5 घंटे का वक्त लेगी।

पोर्शे केयेन की टॉप स्पीड

Prsche का दावा है कि हाई परफॉर्मेंस केयेन टर्बो जीटी इंडिया के लिए एक्सक्लूसिव है। यूरोप, जापान, हॉन्गकॉन्ग, ताइवान और सिंगापुर के मार्केट में इस कार को नहीं उतारा गया है। यह जबरदस्त पावरफुल कार है। सिर्फ 3.3 सेकेंड में ही 100KMPH की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटे है।

इसे भी पढ़ें

आते ही बढ़ गई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की टेंशन ! टक्कर देने आ रहीं हुंडई और टोयोटा की कार, भर-भरकर मिलेंगे फीचर्स

 

क्यों खरीदनी चाहिए Maruti Suzuki Fronx, बुकिंग से पहले जान लें 5 खूबियां, जो इसे बनाती है खास

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts