दिसंबर में खरीद रहे हैं नई कार तो भर-भरकर मिलेगा डिस्काउंट, 4 लाख तक छूट

Published : Dec 06, 2023, 10:06 AM IST
Mahindra XUV300

सार

साल के आखिरी महीने दिसंबर 2023 में नई कार खरीदने पर अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं। मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा दोनों अपनी-अपनी एसयूवी पर जबरदस्त और आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं।

ऑटो डेस्क : साल का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है। इस महीने करीब-करीब हर कार कंपनी ढेरों ऑफर्स लेकर आए हैं। मारुति सेलेक महिंद्रा तक अपनी कारों पर भर-भरकर डिस्काउंट और ऑफर दे रहे हैं। इन कार कंपनियों का उद्देश्य साल खत्म होते-होते मौजूदा स्टॉक को खाली कर सेल्स को बढ़ाना है। मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा दोनों अपनी-अपनी एसयूवी पर जबरदस्त और आकर्षक डिस्काउंट (Cars Discount Offers in December 2023) दे रही हैं। अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये महीना काफी बचत करवा सकता है। जानिए कितना डिस्काउंट मिल रहा है...

मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny)

मारुति जिम्नी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी के जेटा और अल्फा वैरिएंट पर 2.21 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। शुरुआत में जेटा एमटी, एटी और अल्फा एमटी, एटी वैरिएंट की कीमतें क्रमशः 12.74 लाख रुपए, 13.94 लाख रुपए, 13.69 लाख रुपए और 14.89 लाख रुपए थी। वहीं, अल्फा डुअल-टोन मॉडल की कीमत 13.85 लाख रुपए (MT) और एटी 15.05 लाख रुपए थी।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx)

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी के पेट्रोल वैरिएंट पर 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस लाभ दे रही है। वहीं, मारुति ग्रैंड विटारा पर 30,000 रुपए की छूट मिल रही है, जिसमें 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

महिंद्रा की एसयूवी पर छूट

महिंद्रा भी साल के आखिरी महीने में अपनी SUVs पर जबरदस्त छूट ऑफर कर रही है। XUV300 और XUV400 ईवी एसयूवी पर 4.2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट कंपनी दे रही है। महिंद्रा XUV400 ईएल वैरिएंट 3.2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, ईसी वैरिएंट पर 1.7 लाख रुपए तक की छूट कंपनी दे रही है। महिंद्रा XUV300 के टॉप-एंड डीजल वैरिएंट पर 1.72 लाख रुपए, W6 वैरिएंट 1.4 लाख रुपए, W4 ट्रिम 59,000 रुपए की छूट मिल रही है। इसके साथ ही महिंद्रा XUV300 के एंट्री-लेवल, टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट पर 45,000 रुपए से लेकर 1.63 लाख रुपए तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

खुशखबरी ! आ गई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, Bike के बराबर है कीमत

 

नई कार खरीदते समय रहें अलर्ट, वरना एक गलती और हो जाएगा खेल

 

 

PREV

Recommended Stories

पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए Tata Curvv पर अनाउंस हुआ बंपर डिस्काउंट!
साल 2025 की सबसे बड़ी छूट! इस शानदार SUV पर डायरेक्ट 4 लाख का डिस्काउंट