सर्दियों में कार की बेहतर माइलेज के लिए क्या करें, क्या नहीं? जानिए 5 टिप्स

कार की माइलेज कम होने के एक-दो नहीं बल्कि कई कारण होते हैं। सर्दियों में अगर कार की माइलेज को अच्छा बनाना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे कार कम फ्यूल में ज्यादा चलती है।

ऑटो डेस्क : कार की माइलेज अगर अच्छी है तो जेब पर उसका असर नहीं पड़ता है। आजकल मार्केट में कई ऐसी कारें आ रही हैं, जिसे लेकर कंपनियां सबसे दमदार माइलेज का दावा करती हैं। लंबे समय तक कार चलाने के बाद कुछ लोगों की शिकायत होती है कि उनकी कार का माइलेज (Car Mileage) खराब हो गया है। इसके पीछे एक नहीं कई कारण होते हैं। अगर इनकी जानकारी रख ली जाए तो कार की माइलेज को बेहतर बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं कार की अच्छी माइलेज के लिए क्या-क्या करना चाहिए...

1. टायर में हवा सही रखें

Latest Videos

कार की माइलेज को बेहतर रखने में टायरों का अहम रोल होता है। इसलिए रेगुलर हवा चेक करते रहना चाहिए। ज्यादातर कार मालिक कार दौड़ाते रहते हैं लेकिन उसके टायरों में हवा नहीं चेक करते हैं, जिससे कार की माइलेज कम हो जाती है। इसलिए ऐसी गलती करने से बचें और हवा मेंटेन रखें।

2. सही ड्राइविंग, बेहतर माइलेज

गाड़ी को हमेशा ही सावधानीपूर्वक चलाना चाहिए। इसके लिए ड्राइविंग स्किल्स को बेहतर बनाने पर फोकस करना चाहिए। अच्छी ड्राइविंग कार की माइलेज को बेहतर बनाने में भी मदद करती है। इससे कार कम फ्यूल यूज करती है।

3. स्टार्ट करते ही न लेकर भागे कार

बहुत से लोग कार स्टार्ट करते ही फर्राटा भरने लगते हैं। कार की माइलेज के लिए यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इससे इंजन ज्यादा तेल पीने लगता है। इसलिए कार के इंजन को स्टार्ट करने के कुछ देर तक गर्म होने दें, इसके बाद कार लेकर निकलें। इससे इंजन पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा और कार की माइलेज भी बेहतर बनेगी।

4. समय पर करवाएं सर्विसिंग

अधिकतर लोग कार तो चलाते हैं लेकिन उसके मेंटेनेंस को लेकर लापरवाह बने रहते हैं। ऐसा करने से कार की माइलेज ही नहीं कई और पार्ट्स को नुकसान पहुंचता है। इसलिए कार को समय पर सर्विस के लिए ले जाएं और ध्यान दें कि उसमें हमेशा अच्छा इंजन ऑयल ही इस्तेमाल हो।

5. जरूरत का ही रखें सामान

आजकल लोग कार में जरूरत का हर सामान रखने लगे हैं। छोटा-बड़ा हर सामान कार में ही छोड़कर उसे चलाते रहते हैं। ज्यादा सामान अंदर होने से कार के इंजन पर वजन का दबाव पड़ता है और इससे उसकी माइलेज कम होती है। इसलिए फालतू के सामान कार में रखने से बचें।

ये भी पढ़ें

सर्दियों में गाड़ी चलाते समय रखें सावधानी, अपनाएं खास टिप्स

 

Car Care Tips : अब ठंड में भी धोखा नहीं देगी आपकी कार, बस करना होगा ये काम

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी