घर के बाहर पार्क करें अपनी कार, Hyundai और Kia क्यों कर रहीं सावधान, जानिए

Published : Sep 28, 2023, 01:59 PM ISTUpdated : Sep 28, 2023, 02:00 PM IST
Hyundai-Kia

सार

हुंडई और किआ की कुल 34 लाख कारें रिकॉल की गई हैं। दोनों कंपनियों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, ऑथराइज डीलर्स बिना किसी चार्ज के इन गाड़ियों में आई खराबी को ठीक करेंगे। 14 से 21 नवंबर तक हुंडई और किआ की डीलरशिप पर इन गड़बड़ियों को सुधारा जाएगा।

ऑटो डेस्क : क्या आप भी Hyundai या Kia की कारें लेकर चल रहे हैं। अगर हां तो यह न्यूज आपके काम की है। दोनों कार कंपनियों ने गड़बड़ी के चलते 34 लाख कारों को रिकॉल किया है। इतना ही नहीं कार मालिकों को हुंडई और किआ (Hyundai-Kia Car Recall) ने आगाह किया है कि वो अपनी कार घर से दूर ही पार्क करें, क्योंकि इंजन में आग की खबरें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूएस में दोनों कंपनियों ने अपनी 34 लाख कारें रिकॉल की हैं।

हुंडई-किआ की कौन-कौन सी कारें रिकॉल

हुंडई और किआ ने जिन गाड़ियों को रिकॉल किया है, उनमें हुंडई की सैंटा-फे और किआ सोरेंटो एसयूवी जैसे नाम हैं। इसके अलावा 2010 से लेकर 2019 तक के अलग-अलग मॉडल्स को भी रिकॉल किया गया है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यूएस नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इन कारों में एंटी-लॉक कंट्रोल से फ्यूल लीक हो सकता है। इसकी वजह से इलेक्ट्रिक शॉट का खतरा हो सकता है, जिसके चलते पार्क की गई या चलती कारों में आग लग सकती है।

क्या कारों में गड़बड़ी सुधाएंगी कंपनियां

दोनों कंपनियों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, ऑथराइज डीलर्स एंटी लॉक ब्रेक को बिना एक भी पैसा लिए बदला जाएगा। 14 नवंबर से 21 नवंबर तक हुंडई और किआ की डीलरशिप पर इन गड़बड़ियों को सुधारा जाएगा। हुंडई की ओर से कहा गया है कि यूएस में 21 आग, 22 थर्मल इंसिडेंट्स (धुंआ देना, आग और पार्ट्स के पिघलने) की शिकायतें मिली हैं। वहीं, किआ को ऐसी ही घटनाओं के 10 शिकायतें मिली हैं।

कारों में खराबी को लेकर हुंडई-किआ का रिएक्शन

हुंडई की तरफ से बताया गया है कि गाड़ी मालिक अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि अभी तक इसमें क्रैश और इंजरी की शिकायत नहीं मिली है। इन गाड़ियों को रिकॉल करने का मकसद कस्टमर्स की सेफ्टी है। कंपनी का कहना है कि, एंटी लॉक ब्रेक मोटर शाफ़्ट में मौजूद O रिंग लंबे समय तक मॉइस्चर, डस्ट के कारण लूज हो सकती हैं, जिससे ब्रेक फ्लूड लीक होने का खतरा बना रहता है। वहीं, किया का कहना है कि उसकी कारों के इंजन कंपार्टमेंट एरिया में मौजूद ब्रेक कंट्रोल यूनिट में इलेक्ट्रिक शार्ट की वजह से आग लगने का खतरा है। हालांकि, अभी इसकी पूरी तरह जानकारी नहीं है। जल्द ही इसमें सुधार कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

Swift और Baleno की बादशाहत होगी खत्म ! आ गई Hyundai की नई हैचबैक, कीमत 10 लाख से कम

 

 

PREV

Recommended Stories

दिसंबर 2025 में Maruti अपनी इस शानदार कार पर दे रही जोरदार ऑफर!
Hyundai की Alcazar पर मिल रही बंपर छूट, दिसंबर 2025 का ऑफर