Published : Apr 05, 2023, 08:35 PM ISTUpdated : Apr 05, 2023, 09:01 PM IST
ऑटो डेस्क : भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसी को देखते हुए किआ इंडिया 15 अप्रैल से Kia EV6 की बुकिंग ओपन करने जा रही है। यह इलेक्ट्रिक कार पिछले साल जून में पेश किया गया था। अगर बुक करने का मन है तो जान लीजिए इसकी खूबियां...
इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग कंपनी एक बार फिर 15 अप्रैल से शुरू करने जा रही है। Kia EV6 का लिमिटेड 100 मॉडल को बेचने का ही ऐलान किया था लेकिन पहले ही इससे चार गुना ज्यादा 432 यूनिट्स् की सेल हो चुकी है।
25
Kia EV6 की प्राइस
अगर आपका भी मन इस कार को बुक करने का है तो इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार को खरीदने के लिए आपको 60.95 लाख रुपए खर्च करने होंगे। यह कार के रियर व्हील ड्राइव वैरिएंट की कीमत है। आल व्हील ड्राइव वैरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 64.95 लाख रुपए है।
35
Kia EV6 की रेंज
किआ ईवी6 में 77.4kWh का बैटरी पैक कंपनी ने दिया है। सिंगल चार्ज पर यह 708 किलोमीटर तक जा सकती है। दो वैरिएंट में आ रही इस क्रॉसओवर में पहला रियर व्हील ड्राइव (RWD) वर्जन है। जिसमें सिंगल मोटर मिल रही है। इससे 229bhp और 350Nm की पावर जेनरेट होती है। दूसरा ऑल व्हील ड्राइव (AWD) वैरिएंट ड्यूल मोटर सेटअप के साथ आ रहा है। यह 325bhp और 605Nm का पावर जेनरेट करती है।
45
Kia EV6 की खूबियां
इस इलेक्ट्रिक कार में 12.3 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले मिल रहा है। एक टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल रहा है। इस कार में ADAS सेफ्टी फीचर के साथ 14 स्पीकर वाला मेरीडियन साउंड सिस्टम भी मिल रहा है।
55
इन कारों की बढ़ने वाली है टेंशन
किआ ईवी6 का मुकाबला Audi Q5, Audi A6, Volvo XC40, Volvo XC60, Volvo XC40 Recharge, Mercedes-Benz GLE जैसी लग्जरी कारों से होगा।