सार

फैमिली कार खरीदना चाहते हैं तो भारतीय मार्केट में चार सबसे बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं। इन कार में सबसे ज्यादा स्पेस मिलता है। 8 लोग आसानी से बैठकर कहीं सफर कर सकते हैं। इसका मतलब आपकी पूरी फैमिली एक ही साथ सफर कर सकती है।

ऑटो डेस्क : अगर आपकी फैमिली बड़ी है और आप बड़ी कार की तलाश में है तो 7 सीटर की बजाय 8 सीटर कार ले सकते हैं। भारत में एसयूवी और एमपीवी की डिमांड के बीच चार ऐसी कारें हैं, जिनमें बैठने का स्पेस काफी ज्यादा है। सबसे खास बात कि ये काफी किफायती हैं। एक को छोड़ दिया जाए तो बाकी कारें आपकी बजट में हैं। इनका लुक और डिजाइन सब बेहतरीन हैं। तो चलिए जानते हैं 8 सीटर ऑप्शन में मौजूद चार कारों के बारें में...

Mahindra Marazzo

मराजो इस लिस्ट में सबसे टॉप पर है। यह महिंद्रा की सबसे पॉपुलर कार है। ये बात अलग है कि इसकी सेल ज्यादा नहीं है। इस कार की कीमत सिर्फ 13.41 लाख रुपए से शुरू होती है। यह एमपीवी का बेस वैरिएंट एम 2 में 8 सीट्स का ऑप्‍शन है। 1.5 लीटर का डीजल इंजन का इसमें इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 122 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है। यह एमपीवी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।

Toyota Innova Crysta

इनोवा क्रिस्टा में भी 8 सीट्स का ऑप्‍शन मिलता है। इस कार की कीमत 19.99 लाख रुपए से शुरू होती है। यह सिर्फ डीजल इंजन के ऑप्शन में आती है। कार काफी लग्जरी है और इसकी परफॉर्मेंस दमदार है।

Toyota Innova Hycross

टोयोटा इनोवा का नया मॉडल हाईक्रॉस बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट कार में से एक है। टोयोटा ने इस मॉडल को पेट्रोल हाईब्रिड इंजन के साथ उतारा है। 7 और 8 सीटर ऑप्‍शन में यह कार आती है। इसकी शुरुआती कीमत 18.6 लाख रुपए है।

Lexus LX

8 सीटर कार ऑप्शन में सबसे महंगी कार लेक्सस एलएक्स है। इस कार की प्राइस 2.63 करोड़ रुपए है।इस एसयूवी में 5,663 सीसी का इंजन है। यह 362 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यहह है कि यह 7.7 सेकेंड में ही 100KMPH की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

इसे भी पढ़ें

Photos : पावर और परफॉर्मेंस की कॉम्बो है ये SUV, एक बार फुल चार्ज कर लीजिए और चलते जाइए...

 

Kia Seltos से Tata Harrier तक...6 Upcoming SUVs की खूबियां और फोटोज, यहां देखें