
ऑटो डेस्क : अगर कार खरीदने का प्लान है तो एक अक्टूबर से पहले खरीद लें। क्योंकि इसके बाद कार खरीदना महंगा हो सकता है। एक कार कंपनी त्योहारी सीजन से पहले अपनी कारों का दाम बढ़ाने जा रही है। किआ मोटर्स ने हाल ही में लॉन्च हुई अपडेटेड सेल्टोल और कैरेंस की कीमत 1 अक्टूबर, 2023 से बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। जहां हर कंपनी फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट और छूट देती हैं, वहां Kia का दाम बढ़ाने का ऐलान काफी चौंकाने वाला है। आइए जानते हैं कंपनी कितनी कीमत बढ़ाने जा रही है...
किआ सेल्टोस कितनी महंगी
इसी साल जुलाई की शुरुआत में फेसलिफ्टेड सेल्टोस (Kia Seltos) को 10.89 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर आई। इस कार की टॉप मॉडल 19.80 लाख रुपए तक में आती है। ADAS से लैस यह कार दो वैरिएंट GTX+ (S) और X-Line (S) में पेश की गई है। इसकी कीमत क्रमशः 19.40 लाख रुपए और 19.60 लाख रुपए है। कंपनी इस मिड साइज एसयूवी के सभी वैरिएंट की कीमतों में करीब 2 प्रतिशत का इजाफा कर सकती है। सेल्टोस का नया मॉडल तीन इंजन ऑप्शन में आती है। इसमें एक 1.5-लीटर एनए पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल, एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी, आईएमटी, ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
किआ कैरेंस की कीमत कितनी बढ़ेगी
किआ की दूसरी कार जिसकी कीमत बढ़ने जा रही है, वह थ्री-रो एमपीवी कैरेंस (Kia Carens) है। इस एमपीवी के सभी वैरिएंट के दाम 5% तक बढ़ सकते हैं। मॉडल के आधार पर इसकी कीमतें 10,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक बढ़ सकती है। बता दें कि कैरेंस की एक्स शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपए से 18.95 लाख रुपए तक है। कैरेंस एमपीवी 6 ट्रिम्स प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी, लग्जरी (O) और लक्जरी प्लस में आती है। इसमें 6 और 7-सीट लेआउट का ऑप्शन मिलता है। यह सेल्टोस की तरह ही समान आउटपुट और ट्रांसमिशन ऑप्शन और इंजन ऑप्शन के साथ अवेलबल है।
इसे भी पढ़ें
परफॉर्मेंस में नंबर वन, माइलेज दमदार...आज ही घर लाएं पांच सबसे सस्ती कार!
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi