Lamborghini Urus S Launch : 305 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी उरूस एस, भारत में इतनी होगी कीमत
ऑटो डेस्क : Lamborghini India आज भारतीय मार्केट में दमदार कार यूरस एस लॉन्च हो गई है। नई उरुस एस कंपनी के लाइनअप उरुस की जगह आई है। यह कार पहले से काफी पावरफुल फीचर्स के साथ मार्केट में उतरी है। आइए जानते हैं इसकी खासियत...
Satyam Bhardwaj | Published : Apr 13, 2023 5:03 AM IST / Updated: Apr 13 2023, 04:37 PM IST
2023 लेम्बोर्गिनी यूरस एस का लुक यूरस परफॉर्मेंट के मुकाबले काफी बेहतरीन है। जो बदलाव हुए हैं, उसमें कम ग्रिप टायर और कार्बन फाइबर के साथ पहिए का नया डिजाइन मिल रहा है। फ्रंट बम्पर में भी एक रिडिजाइन मिल रहा है। इसमें एक नया कार्बन फाइबर पेंटेड बोनट भी मिल रहा है। इसमें मैट ब्लैक एयर वेंट्स हैं।
इस नई कार के अपडेट वाले हिस्से की बात करें तो केबिन में नए इंटीरियर ट्रिम्स और कलर ऑप्शन मिल रहे हैं। लेम्बोर्गिनी ने 2023 यूरस एस में कलर ऑप्शन को सेलेक्ट करने ट्रिम्स, पहियों, स्टाइल पैकेज में इजाफा किया है। ऑप्शन कार्बन फाइबर रूफ के साथ यह कार आ रही है।
नई यूरस एस के इंजन की बात करें तो इसमें एक नया 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो 8 इंजन के साथ 6,000 आरपीएम पर 657 बीएचपी और 2,300-4, 500 आरपीएम के बीच 850 एनएम पीक टॉर्क वाला इंजन मिल रहा है। इस कार के मोटर को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो इसके चारों पहियों को पावर देता है।
Urus S, यूरस परफॉर्मेंट की तरह ही बिल्कुल पावर फिगर बना रही है। पुराने Urus से करीब 14 bhp यह ज्यादा है। नई यूरस एस का वेट परफॉर्मेंट से करीब 47 किलोग्राम अधिक है।
2023 उरुस एस 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 3.5 सेकंड में ही पकड़ लेती है। यह परफॉर्मेंट की तुलना में 0.2 सेकंड स्लो है। हालांकि इसकी टॉप स्पीड 305 KMPH की है।
इस नई कार में तीन ऑफ-रोड मोड, सब बिया, नेवे और टेरा मिल रहा है। वहीं, तीन ड्राइविंग मोड स्ट्राडा, स्पोर्ट और कोर्सा है। कीमत की बात करें तो नई 2023 उरूस एस की भारत में एक्स शोरूम कीमत 4.18 करोड़ रुपए है। भारतीय मार्केट में इस कार का मुकाबला बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, फेरारी पोर्टोफिनो, एस्टन मार्टिन डीबी 11, फेरारी एफ 8 ट्रिब्यूटो जैसी कारों से होगा।