MG Comet EV की 5 खासियत जो इसे बनाती है यूनिक, 19 अप्रैल को देगी दस्तक, देखें Photos

ऑटो डेस्क : MG Motor India अपनी इलेक्ट्रिक कार MG Comet 19 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। भारतीय मार्केट में यह कार दूसरी सबसे ज्यादा किफायती ईवी होगी। इस कार में 5 ऐसी खासियत है, जो इसे यूनिक बनाती है। आइए जानते हैं एमजी कॉमेट की फुल डिटेल्स..

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 12, 2023 12:18 PM IST

15
MG Comet EV का डिजाइन

एमजी की आने वाली इलेक्ट्रिक कार ग्लोबल मार्केट में दौड़ रही वुलिंग एयर ईवी का रिबेज वर्जन है। ये बॉक्सी कार होगी। इसके केबिन को छोटे डायमेंशन पर तैयार कियागाय है। इसके केबिन में काफी स्पेस दिया गया है। डिजाइन के साथ अर्बन एरिया में इसे मूव करने में काफी आसानी होती है। 2 डोर के साथ यह कार आएगी, जिसमें चार लोग बैठ सकते हैं।

25
MG Comet EV फीचर

एमजी की तरफ से इस कार का एक टीचर जारी किया गया है। जिसके मुताबिक, इस कार में 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल बटन मिल रहा है। एक डिजिटल डिस्प्ले भी दी जाएगी। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करेगी। कार में एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

35
MG Comet EV बैटरी पैक

भारत की दूसरी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार में एमजी मोटर इंडिया 17.3 kWh का बैटरी पैक दे रहा है। जो इसे काफी खास बनाता है। जिससे इसकी रेंज भी अच्छी होगी।

45
MG Comet EV रेंज

कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज पर 200-250 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। सिटी में चलने वालों के लिए यह काफी अच्छी इलेक्ट्रिक कार होगी। अपनी छोटी साइज की वह से यह कार भीड़-भाड़ वाले इलाके में आसानी से चलाई जा सकती है।

55
MG Comet EV कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 10 लाख रुपए तक हो सकती है। भारतीय मार्केट में इस छोटी इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला Tata Tiago EV, Tata Tigor EV और Citroen EC3 से होगा।

इसे भी पढ़ें

अपडेटेड Nexon की एक झलक...नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स, पावरट्रेन पहले से ज्यादा पावरफुल

हो जाएं तैयार ! धमाल मचाने आ रहीं Toyota की 5 दमदार कार, एक इलेक्ट्रिक SUV भी लाइन में..

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos