MG Comet EV की 5 खासियत जो इसे बनाती है यूनिक, 19 अप्रैल को देगी दस्तक, देखें Photos
ऑटो डेस्क : MG Motor India अपनी इलेक्ट्रिक कार MG Comet 19 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। भारतीय मार्केट में यह कार दूसरी सबसे ज्यादा किफायती ईवी होगी। इस कार में 5 ऐसी खासियत है, जो इसे यूनिक बनाती है। आइए जानते हैं एमजी कॉमेट की फुल डिटेल्स..
एमजी की आने वाली इलेक्ट्रिक कार ग्लोबल मार्केट में दौड़ रही वुलिंग एयर ईवी का रिबेज वर्जन है। ये बॉक्सी कार होगी। इसके केबिन को छोटे डायमेंशन पर तैयार कियागाय है। इसके केबिन में काफी स्पेस दिया गया है। डिजाइन के साथ अर्बन एरिया में इसे मूव करने में काफी आसानी होती है। 2 डोर के साथ यह कार आएगी, जिसमें चार लोग बैठ सकते हैं।
MG Comet EV फीचर
एमजी की तरफ से इस कार का एक टीचर जारी किया गया है। जिसके मुताबिक, इस कार में 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल बटन मिल रहा है। एक डिजिटल डिस्प्ले भी दी जाएगी। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करेगी। कार में एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
MG Comet EV बैटरी पैक
भारत की दूसरी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार में एमजी मोटर इंडिया 17.3 kWh का बैटरी पैक दे रहा है। जो इसे काफी खास बनाता है। जिससे इसकी रेंज भी अच्छी होगी।
MG Comet EV रेंज
कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज पर 200-250 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। सिटी में चलने वालों के लिए यह काफी अच्छी इलेक्ट्रिक कार होगी। अपनी छोटी साइज की वह से यह कार भीड़-भाड़ वाले इलाके में आसानी से चलाई जा सकती है।
MG Comet EV कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 10 लाख रुपए तक हो सकती है। भारतीय मार्केट में इस छोटी इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला Tata Tiago EV, Tata Tigor EV और Citroen EC3 से होगा।