हो जाएं तैयार ! धमाल मचाने आ रहीं Toyota की 5 दमदार कार, एक इलेक्ट्रिक SUV भी लाइन में..

ऑटो डेस्क : Toyota भारत में अपने नए मॉडल्स लाने जा रही है। हाइराइडर-इनोवा हाईक्रॉस के बाद अब कंपनी चार SUV, एक MPV लॉन्च करने वाली है। इसी के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टोयोटा की एंट्री हो जाएगी। आइए जानते हैं टोयोटा की 5 अपकमिंग कारों के बारें में..

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 10, 2023 10:27 AM IST
15
Toyota Electric SUV

टोयोटा सुजुकी के साथ मिलकर भारतीय मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। 2025 तक यह नई इलेक्ट्रिक कार मार्केट में आ सकती है। इसमें 2.7 मीटर लंबा व्हीलबेस और बड़ा बैटरी पैक देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि नई टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी में 60kWh बैटरी पैक हो सकती है। जिससे इसे 500 किमी से ज्यादा की रेंज मिलेगी। AWD सिस्टम भी इस एसयूवी में मिल सकता है।

25
Toyota Rumion

इसी साल अर्टिगा के रिबैज वर्जन को टोयोटा भारत में ला सकती है। कोडनेम D23 वाली यह नई एमपीवी साउथ अफ्रीका में टोयोटा रूमियन नाम से आती है। भारत-स्पेक मॉडल में अफ्रीकी मॉडल की तुलना में कई बदलाव कंपनी कर सकती है। इसमें अर्टिगा की तरह ही 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर K15C डुअलजेट इंजन देखने को मिल सकता है। यह 103bhp की पॉवर और 136Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस एमपीवी में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।

35
Next-Gen Toyota Fortuner

अगले साल 2024 में टोयोटा की नेक्स्ट जेन फॉर्च्यूनर सड़कों पर दिखाई दे सकती है। नए इंजन ऑफ्शन के साथ नया डिजाइन और नया केबिन इस एसयूवी में देखने को मिल सकती है। कंपनी के टीएनजीए-एफ आर्किटेक्चर पर ही यह कार बेस्ड होगी। इसी मॉडल पर ग्लोबल मॉडल टुंड्रा, सिकोइया और लैंड क्रूजर एसयूवी भी बनाया जाता है। नई फॉर्च्यूनर में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ नया डीजल इंजन मिल सकता है। इसमें एक स्टार्टर जनरेटर और नया 1GD-FTV 2.8L डीजल इंजन मिल सकता है।

45
Toyota Coupe SUV

इसी साल 2023 में कंपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक नई कूप एसयूवी पेश कर सकती है। यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर बेस्ड होगी। ग्लोबल मॉडल यारिस क्रॉस की तरह ही इसका स्टाइल हो सकता है। इस कार का नाम टोयोटा रेज हो सकता है। नया मॉडल दो इंजन ऑफ्शन के साथ आएगा। एक 1.2L NA पेट्रोल और एक 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन होगा।

55
Toyota 7-Seater SUV

टोयोटा भारत में एक 7-सीटर एसयूवी भी लाने का प्लान कर रही है। इस एसयूवी को हाइराइडर और फॉर्च्यूनर के बीच कंपनी प्लेस करेगी। ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली कोरोला क्रॉस एसयूवी पर यह बेस्ड होगी। नई इनोवा हाईक्रॉस वाले TNGA-C प्लेटफॉर्म पर इस एसयूवी को तैयार किया जाएगा। इस कार में 2.0-लीटर NA पेट्रोल और हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह 172bhp और 186bhp की पॉवर जेनरेट कर सकता है।

इसे भी पढ़ें

PHOTOS : ऑडी-मर्सिडीज की टेंशन बढ़ाने आ रही KIA की इलेक्ट्रिक कार, बुकिंग से पहले जान लें खूबियां

5 कार जो हादसों से बचा सकती हैं जान, सेफ्टी फीचर्स में इनका कोई तोड़ नहीं, कीमत 5.50 लाख से शुरू

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos