इसी साल अर्टिगा के रिबैज वर्जन को टोयोटा भारत में ला सकती है। कोडनेम D23 वाली यह नई एमपीवी साउथ अफ्रीका में टोयोटा रूमियन नाम से आती है। भारत-स्पेक मॉडल में अफ्रीकी मॉडल की तुलना में कई बदलाव कंपनी कर सकती है। इसमें अर्टिगा की तरह ही 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर K15C डुअलजेट इंजन देखने को मिल सकता है। यह 103bhp की पॉवर और 136Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस एमपीवी में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।