अपडेटेड Nexon की एक झलक...नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स, पावरट्रेन पहले से ज्यादा पावरफुल

ऑटो डेस्क : अगर आपका मन Nexon खरीदने का है तो आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए, क्योंकि टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट जल्द ही नए अवतार में आने वाली है। हाल ही में इसका टीजर भी जारी किया गया है। जानें अपडेटेड नेक्सॉन में क्या नया मिलने वाला है..

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 11, 2023 9:42 AM IST / Updated: Apr 11 2023, 03:14 PM IST
15

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 टाटा नेक्सॉन नए 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है। यह 125bhp की मैक्सिमम पावर और 225Nm की पीक टार्क जेनरेट करती है। इसका मौजूदा 1.2L टर्बो पेट्रोल मोटर 120bhp जेनरेट करता है। नई ननेक्सॉन में 1.5L डीजल इंजन मिलता जारी रहेगा, जो 113bhp और 260Nm टार्क जेनरेट करता है।

25

रिपोर्ट के अनुसार, नेक्सॉन फेसलिफ्ट की अभी टेस्टिंग चल रही है। कंपनी जल्द ही इसे भारतीय सड़कों पर उतार सकती है। अपकमिंग Nexon एसयूवी ज्यादा पावरफुल पावरट्रेन के साथ आ सकती है।

35

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फेसलिफ्टेड मॉडल इंटीरियर और एक्सटीरियर अपडेट के साथ आ सकता है। टॉप स्पेक मॉडल पर यह ADAS के साथ आ सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी अपडेट्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

45

लेटेस्ट टीजर में नेक्सॉन कैमौफ्लॉज में लिपटी हुई दिखाई दी है। एसयूवी के नए मॉडल में ब्लैक फिनिश वाला डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल भी दिया गया है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसकी सीटें बैंगनी रंग की हैं, जो एक फ्रेश फील और अपील देती है।

55

टाटा मोटर्स अपडेटेड नेक्सॉन फेसलिफ्ट में माउंटेड कंट्रोल्स के साथ एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दे सकती है। इसलिए अगर आप नेक्सॉन खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा इंतरा करने पर आपको अपडेटेड मॉडल मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें

हो जाएं तैयार ! धमाल मचाने आ रहीं Toyota की 5 दमदार कार, एक इलेक्ट्रिक SUV भी लाइन में..

नए अवतार में आने को तैयार हैं 5 SUVs...हाईटेक फीचर्स, दाम कम, धांसू लुक तस्वीरों में देखिए..

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos