मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 टाटा नेक्सॉन नए 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है। यह 125bhp की मैक्सिमम पावर और 225Nm की पीक टार्क जेनरेट करती है। इसका मौजूदा 1.2L टर्बो पेट्रोल मोटर 120bhp जेनरेट करता है। नई ननेक्सॉन में 1.5L डीजल इंजन मिलता जारी रहेगा, जो 113bhp और 260Nm टार्क जेनरेट करता है।