Vijay Deverakonda B'Day : 2.26 करोड़ की लग्जरी कार से घूमते हैं विजय देवरकोंडा, देखिए साउथ सुपरस्टार का कार कलेक्शन

Published : May 09, 2023, 08:00 AM IST

ऑटो डेस्क : साउथ इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर में से एक विजय देवरकोंडा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। हैदराबाद में लग्जरी लाइफ जीने वाले देवरकोंडा पिछले एक दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। जानिए उनके पास कौन-कौन सी कार है...

PREV
15
BMW 5 Series

सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के पास लग्जरी सैलून कार है। इनके पास ब्लैक कलर की BMW 5 Series है। BMW की इस मिड-साइज लग्जरी सैलून अपनी ड्राइविंग के लिए फेमस है। भारतीय मार्केट में 3 इंजन ऑप्शन के साथ यह कार आती है।

25
Land Rover Range Rover

सलमान खान, रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉप की तरह ही विजय देवरकोंडा के पास भी लैंड रोवर रेंड रोवर कार है। 3.0 लीटर का V6 इंजन इस कार में मिलता है, जो 250bhp की पावर और 600Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की कीमत करीब 2.26 करोड़ रुपए है।

35
Mercedes Benz GLC Class

विजय देवरकोंडा के पास ब्लैक कलर की एक मर्सिडीज-बेंज GLC भी है। जर्मन कार ब्रांड की सबसे फेमस SUVs में से एक इस कार को मर्सिडीज के लाइनअप में GLA और GLE के बीच रखा गया है। यह मिड-साइज SUV इंडिया में दो इंजन ऑप्शन 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल में आती है। कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 62 लाख रुपए है।

45
Ford Mustang GT

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवरकोंडा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में Ford Mustang GT खरीदी है। इस कार का प्रोडक्शन अब बंद हो चुका है। यह एक स्पोर्ट्स कार है, जिसकी भारत में कीमत 93.52 लाख रुपए थी। यह 4 सीटर कार थी। इस कार का माइलेज 7.9 किमी प्रति लीटर थी।

55
Volvo XC 90

देवरकोंडा वोल्वो एक्ससी 90 के भी मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 सीटर SUV 1.13 करोड़ रुपए से लेकर 1.16 करोड़ रुपए तक आती है। यह दो वैरिएंट में उपलब्ध है। माइल्ड हाइब्रिड में बेस मॉडल की कीमत 1.13 करोड़ और हाइब्रिड में दूसरे मॉडल की कीमत 1.16 करोड़ रुपए है। इस कार में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 296bhp और 420Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें मसाज फंक्शन के साथ हीटेड फ्रंट सीट्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 19-स्पीकर स्टीरियो सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स हैं।

इसे भी पढ़ें

Shahrukh Khan के पास है दुनिया की सबसे महंगी और स्टाइलिश कारों का कलेक्शन, 7.6 करोड़ वाली किंग खान की फेवरेट

KGF Actor Yash's Car Collection : KGF के रॉकी भाई के पास है एक से बढ़कर एक धांसू कार, कलेक्शन दमदार

Recommended Stories