टाटा टियागो से लेकर टिगोर तक...सस्ते में खरीदें Tata की 5 कार, तस्वीरों में देखिए मिल रहा कितना डिस्काउंट

ऑटो डेस्क : Tata Motors की कार खरीदना का शानदार मौका चल रहा है। कंपनी अपनी कई कारों पर गजब की छूट और बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। 31 मई, 2023 तक आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। टियागो से टिगोर तक की कारों पर आप तगड़ी बचत कर सकते हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : May 5, 2023 9:47 AM IST

15
टाटा की 5 कारों पर बचत

टाटा की कार खरीदने का यह सबसे सही मौका है। कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर जबरदस्त डील चल रही है। इन कारों पर कंज्यूमर स्कीम, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट बेनिफिट्स का फायदा आप उठा सकते हैं। बता दें कि टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ये ऑफर नहीं है।

25
टाटा टियागो (Tata Tiago)

इस कार को आप 30,000 रुपए की छूट पर खरीद सकते हैं। ज्यादातर वैरिएंट्स परकंज्यूमर बेनिफिट 15,000 रुपए और एक्सचेंज ऑफर 10,000 रुपए तक का है। XT, XZ+ पेट्रोल और NRG मॉडल्स में 20,000 का कंज्यूमर ऑफर और 10,000 का एक्सचेंज बेनिफिट मिल रहा है। टियागो सीएनजी खरीदने पर आपको 10-10 हजार का कंज्यूमर और एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इन मॉडल्स पर 5,000 रुपए तक की कॉर्पोरेट छूट भी मिल रही है। टियागो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.60 लाख रुपए है।

35
टाटा टिगोर (Tata Tigor)

इस कार पर कंपनी 33 हजार रुपए का जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। मैनुअल पेट्रोल वैरिएंट्स 20,000 रुपए कंज्यूमर बेनिफिट और 10 हजार के एक्सचेंज डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। ऑटोमैटिक पेट्रोल और CNG मॉडल पर 15,000 का कंज्यूमर ऑफर और 10 हजार की एक्सचेंज छूट मिल रही है। टिगोर के पेट्रोल वैरिएंट्स पर 3,000 का एडिशनल कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि टिगोर की एक्स-शोरूम प्राइस 6.30 लाख रुपए से शुरू होती है।

45
टाटा सफारी और हैरियर (Tata Safari and Harrier)

टाटा की इन दोनों SUVs पर 35,000 रुपए की छूट मिल रही है। 25,000 का एक्सचेंज ऑफर और 10,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट इस कार पर मिल रही है। हैरियर और सफारी के सभी वैरिएंट्स पर आप छूट का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, इन दोनों कारों पर कंपनी कंज्यूमर बेनिफिट्स नहीं दे रही है। भारत में सफारी 15.65 लाख और हैरियर 15 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में आती है।

55
टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz)

आखिरी कार टाटा अल्ट्रोज है, जिसे आप 28,000 रुपए तक की छूट पर खरीद सकते हैं। इस कार को आप सस्ते में खरीद सकते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत वर्तमान में 6.60 लाख से 10.50 लाख रुपए तक आती है।

इसे भी पढ़ें

Toyota Price Hiked : महंगी हो गईं टोयोटा की कारें, जानें कितने बढ़ गए गाड़ियों के दाम

BMW i5 EV की 5 खासियत : जानें कितनी यूनिक और लग्जरी है ये कार, 24 मई को ग्लोबल डेब्यू

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos