Volkswagen Tiguan का नया अवतार लॉन्च... पहले से हो गई महंगी लेकिन फीचर्स शानदार

नया अपडेटेड मॉडल पिछली मॉडल की तुलना में 50 हजार रुपए ज्यादा महंगी हो गई है लेकिन इसके फीचर भी काफी अपडेट कर दिए गए हैं। कंपनी ने नई एसयूवी को और भी ज्यादा सेफ और पावरफुल बनाने कुछ बदलाव किए हैं।

ऑटो डेस्क : Volkswagen की मोस्ट पॉपुलर एसयूवी Tiguan का अपडेटेड मॉडल लॉन्च हो गया है। इस बार कंपनी ने नए सेफ्टी फीचर्स और नए इंटीरियर के साथ इस एसयूवी को मार्केट में उतारा है। कस्टमर्स के बाद अब डुअल टोन स्ट्रॉम ग्रे इंटीरियर चुनने का ऑप्शन है। आइए जानते हैं Volkswagen Tiguan में क्या-क्या अपडेट हुआ है और पहले से यह कार कितनी बेहतर हुई है...

2023 Volkswagen Tiguan की खूबियां

Latest Videos

इस एसयूवी में अब कंपनी ने वायरलेस मोबाइल चार्जिंग फीचर ऐड कर दिया है। इसके साथ ही कार में पार्क असिस्ट या लेवल 1 ADAS सिस्टम भी दिया गया है। यह पर्सनल पार्किंग अटेंडेंट की तरह कस्टमर्स की हेल्प करेगा। इस एसयूवी का इंजन अब नए RDE नॉर्म्स से कम्पैटिबल कर दिया गया है।

2023 Volkswagen Tiguan सेफ्टी फीचर्स

यह एसयूवी अब जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही है। इसमें रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, EDL, एंटी स्लिप रेगुलेशन, एक्टिव TPMS, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट जैसे नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।

Volkswagen Tiguan का माइलेज

Volkswagen की इस एसयूवी को पहले से 7 परसेंट तक ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बना दी गई है। माइलेज की बात करें तो अब एक लीटर पेट्रोल में यह कार 13.54 किलोमीटर प्रति लीटर जाती है। यह माइलेज ARAI सर्टिफाइड है।

2023 Volkswagen Tiguan का इंजन और कीमत

Tiguan एसयूवी का इंजन 2.0 लीटर का TSI है। यह 7 स्पीड DSG 4MOTION ट्रांसमिशन के साथ आ रही है। पिछली मॉडल की तुलना में अपडेटेड मॉडल 50 हजार रुपए ज्यादा महंगी हो गई है। अपडेटेड कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 34 लाख 69 हजार रुपए है।

Tiguan SUV का मुकाबला

इस कार को आप पांच कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें डीप ब्लैक, नाइटशेड ब्लू, रिफ्लेक्स सिल्वर, पर्ल इफेक्ट विद Oryx व्हाइट और डॉल्फिन ग्रे शामिल है। इस कार के मार्केट में आने से हुंडई की Tucson, Jeep की Compass और Citroen की C5 Aircross जैसी कारों को सीधी टक्कर मिलेगी।

इसे भी पढ़ें

पावर, परफॉर्मेंस, लुक में सबसे शानदार...लेकिन कोई पूछ नहीं रहा, क्या फ्लॉप हो गई Tata की दमदार SUV?

 

भूल जाओगे CRETA ! इतनी पावरफुल SUV ला रही Toyota...5 जबरदस्त खूबियों से है लैस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा