Hyundai Verna में पहली बार नहीं हो रहा बदलाव, 17 साल में सात बार बदल चुकी है यह कार

न्यू जेनरेशन वरना एलईडी टेललाइट्स पर नए एलांट्रा की तरह एक रैपराउंड डिजाइन के साथ आ रही है। इसमें कई तरह के बदलाव होने की उम्मीद है। 17 साल में यह कार सात बार बदल चुकी है।

ऑटो डेस्क : हुंडई वरना (Hyundai Verna) एक बार फिर अपग्रेड होने जा रही है। 17 साल पहले भारतीय मार्केट में उतरी इस कार ने लाखों दिलों पर राज किया है। देश में हर किसी को कार का लुक काफी पसंद आता है। यही कारण है कि कंपनी हमेशा अपनी कार में अपग्रेड करती रहती है। एक बार फिर इसे स्पोर्टी लुक कंपनी दे रही है। जल्द ही हुंडई वरना नए अवतार में आने वाली है। ऐसा नहीं है कि कार में पहली बार बदलाव हो रहा है। सफर की शुरुआत से अब तक 7 बार यह कार अपग्रेड हो चुकी है। आइए जानते हैं कब-कब और क्या-क्या इस कार में बदला..

2006

Latest Videos

साल 2006 में हुंडई वरना सेडान पहली बार भारत में लॉन्च हुई। तब इस गाड़ी का सीधा मुकाबला होंडा सिटी जैसी गाड़ियों से होता था। भारतीय मार्केट में आने के 15 दिन में ही इस गाड़ी के 5,000 यूनिट्स बिक गए थे।

2010

चार साल बाद एक बार फिर साल 2010 में हुंडई ने वरना को अपग्रेड करने का फैसला लिया और काफी कुछ बदलाव किए। तब उसमें एलईडी इंडिकेटर जैसे अहम बदलाव हुए। इस कार को 10mm छोटी और 99mm चौड़ी किया गया था।

2011

एक साल बाद फिर वरना को अपग्रेड किया गया, तब इस कार का नाम ही बदलने का फैसला लिया गया। fluidic verna नाम से कार को लॉन्च किया गया। कार अपने लुक से काफी पॉपुलर हो गई। हालांकि इस सेडान को उतना रिस्पॉन्स नहीं मिला, जितना पहले मिला था। जिसका नतीजा रहा कि कंपनी को अपना पुराना नाम वापस लाना पड़ा।

2015

साल 2015 में एक बार इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन कंपनी ने लॉन्च किया। इस कार में DRL इंडिकेटर, हैडलैंप री डिजाइन ग्रिल के साथ नया बंपर यूज किया गया। इसके साथ ही इसमें कई और बदलाव भी हुए।

2017

दो साल बाद 2017 में कार एक बार फिर अपग्रेड की गई। हुंडई K10 प्लेटफॉर्म लॉन्च की गई। कंपनी ने वरना नेमप्लेट को दोबारा से रिकॉल किया और कार के नए डिजाइन, नए बिल्ड कॉवालिटी और नए परफॉर्मेंस से कंपनी ने लैस किया।

2020

साल 2020 में एक बार फिर हुंडई वरना में कंपनी ने बदलाव किया। इसमें थोड़ा सा बदलाव करते हुए कंपनी ने 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से इस सेडान को अपग्रेड किया।

2023

अब एक बार फिर से हुंडई वरना को अपग्रेड कर रही है। इसकी नई जनरेशन हुंडई वरना जल्द ही भारतीय मार्केट में आने वाली है। इस कार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह पहले की तुलना में स्पोर्टी दिखेगी। इसके साथ ही फीचर्स में कई बड़े बदलाव होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें

Next Gen Hyundai Verna की बुकिंग से पहले यहां जानें स्पेशिफिकेशंस, कितनी खास होगी यह कार

 

New Generation Hyundai Verna : अपडेटेड फीचर्स, नई डिजाइन, शानदार इंटीरियर, इन 5 खूबियों से लैस होगी नई वरना

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार