Honda WR-V SUV में सेफ्टी फीचर्स
अब अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में 1- ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, 2- पेडेस्ट्रियन AED, 3- लेन डिपार्चर वार्निंग, 4- AEB इंटर-अर्बन, 5- फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और 6- लेन कीप असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। टू व्हीलर्स की सेफ्टी का ध्यान भी इसमें रखा गया है। इसके लिए 7- ब्लाइंड स्पॉट विज़ुअलाइजेशन, 8- ऑटो हाई बीम और 9- AEB जैसे फीचर्स भी हैं।