Bugatti Divo (करीब 44.5 करोड़):
Divo काफी हद्द तक Chiron का हल्का वर्जन कहा जा सकता है। यह 1500 की सामान हॉर्सपावर देता है। Chiron की तुलना में इसमें लाइट व्हील्स हैं, कार्बन फाइबर इंटरकूलर और कुछ और ऐसे बदलाव जो Divo को Chiron का हल्का वर्जन बनाते हैं। हालांकि, Divo का एरोडायनामिक सेटअप इसे नार्डो टेस्ट track में 8 सेकंड फास्ट बनाता है।