Force Urbania: देश में लॉन्च हुई ऐसी वैन जिसमें एक साथ सफर कर सकेंगे 17 लोग

टेक न्यूज. Force Motors launches Urbania van: मैटाडोर, टेंपो और ट्रैवलर (Matador, Tempo and Traveller) जैसे देश के आईकॉनिक यूटिलिटी व्हीकल्स बनाने के लिए पहचानी जाने वाली कंपनी फोर्स ने हाल ही में अपने लेटेस्ट व्हीकल का प्रोडक्शन शुरू किया है। फोर्स मोटर्स ने घोषणा की है कि उन्होंने अपने नेक्स्ट-जेनरेशन शेयर्ड मोबिलिटी प्लेटफॉर्म अर्बानिया (Urbania) का  प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि नए प्लेटफॉर्म पर उन्होंने कुल 1000 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है। जिन लोगों को अर्बनिया के बारे में कोई जानकारी नहीं उन्हें बता दें कि कंपनी ने इस मॉडल को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में एक आधुनिक वैन के रूप में प्रदर्शित किया गया था। नई अर्बानिया पॉपुलर फोर्स ट्रैवलर का प्रीमियम वर्जन है। यहां इस खबर में हम आपको बता रहे हैं इस व्हीकल की पूरी डिटेल्स...

Akash Khare | Published : Nov 26, 2022 12:42 PM IST
15
Force Urbania: देश में लॉन्च हुई ऐसी वैन जिसमें एक साथ सफर कर सकेंगे 17 लोग

3 व्हीलबेस में आएगी फोर्स अर्बनिया 
कंपनी ने भारत में अपनी नई फोर्स अर्बनिया वैन को 28.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इस वैन को अगले महीने डीलरशिप पर भेज दिया जाएगा जिसके बाद इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी। नई फोर्स अर्बनिया तीन अलग-अलग व्हीलबेस (3,350 मिमी, 3,615 मिमी और 4,400 मिमी) और तीन अलग-अलग सीटिंग कैपेसिटी (10, 13 और 17 सीटर) में उपलब्ध होगी।

25

115 हॉर्सपावर जनरेट करेगा इंजन 
खास बात यह है कि कंपनी ने इस वैन में मर्सिडीज़ बेन्ज़ से सोर्स किया गया FM 2.6 CR ED TCIC डीज़ल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 115 HP की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन इससे पहले किसी वैन के लिए तो यूज नहीं किया गया।

35

नहीं मिलेगी कोई ऐसे फीचर्स वाली वैन
कंपनी का दावा है कि इस वैन में वर्ल्ड-क्लॉस फीचर्स दिए जा रहे हैं जिसकी मदद से यह एक साथ 17 लोगों के सफर को आरामदायक और बेहतर बनाएगी। इसे एयरोडायनमिकली डिज़ाइन बॉडी दी गई है जो कम से कम रोलओवर होने के साथ तेज गति में भी बेहतर परफॉर्मेंस देता है। इसका फ्रंट लुक बुल से प्रेरित है और इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) भी दिए गए हैं। रिक्लाइनिंग सीट्स, रीडिंग लैंप, USB पोर्ट जैसे फीचर्स के साथ ही लाइट गाइड टेक्नोलॉजी के साथ LED सिग्नेचर टेल लैंप्स भी दिए गए हैं। इस तरह के फीचर्स इससे पहले कभी किसी वैन में नहीं दिए गए।

45

इंजन से नहीं होता शोर और वाइब्रेशन
इस वैन में इंडिपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है जो कि ट्रांसवर्स स्प्रिंग के साथ आता है। इसके अलावा Urbania में कंपनी ने टू-बॉक्स कंस्ट्रक्शन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इंजन को पूरी तरह से अलग पोजिशन किया गया है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि, पैसेंजर कम्पार्टमेंट में अतिरिक्त शोर और वाइब्रेशन से बचा जा सकता है। इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील, टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग कॉलम, एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन किया गया कॉकपिट, डैशबोर्ड माउंटेड गियर लीवर, बिल्ट-इन, ब्लू-टूथ, मिलते हैं, साथ ही कैमेरा इनपुट के साथ ही 7 इंच की टचस्क्रीन व रिवर्स पार्किंग असिस्टेंस फीचर्स भी मिलते हैं।

55

सेफ्टी में भी काफी एडवांस
आराम के अलावा कंपनी ने इस वैन में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा है। इसमें रोल ओवर प्रोटेक्शन, हिल होल्ड असिस्ट, हाई सिक्योरिटी व्हीकल ट्रांसपोंडर बेस्ड इंजन इमोबिलाइजर, मोनोकॉक स्ट्रक्चर, ड्यूल एयरबैग्स, एडवांस ईएसपी, एबीएस और ईबीडी और साथ ही साथ पैदल चलने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए खास तरीके से डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर भी दिया गया है।

एक नजर Force Urbania details पर...
Force Urbania Engine : मर्सेडीज बेंज का FM 2.6 CR ED TCIC डीज़ल इंजन।
Force Urbania Power : 115 HP की पावर और 350 Nm का टॉर्क।
Force Urbania GearBox : 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स।
Force Urbania Price : 28.99 लाख रुपए (शुरूआती कीमत)।
Force Urbania Varient : तीन वैरिएंट - शार्ट, मीडियम और लॉन्ग।

और पढ़ें...

सिर पर मोटरबाइक रखकर बस की सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखा 'सुपरमैन', Viral हुआ Video

डोनाल्ड ट्रम्प के ट्वीट न करने से मस्क को नहीं पड़ता कोई फर्क, ट्वीट कर कही ये बात

Gmail पर खुद को ठगने से बचाना है तो अपनाएं ये 3 तरीके, हॉलिडे सीजन से पहले Google ने जारी किया Scam Alert

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos