इस साल धमाल मचाएंगी Tata Motors की ये गाड़ियां, कार खरीदने जा रहे तो करिए थोड़ा इंतजार
ऑटो डेस्क : कार खरीदने जा रहे हैं तो अभी थोड़ा इंतजार करिए। Tata Motors इस साल एक नहीं कई दमदार कारें लॉन्च करने जा रही है। ये कारें बेहद किफायती होंगी। इन कारों में ईवी, सीएनजी वेरिएंट शामिल हैं. चलिए जानते हैं टाटा की अपकमिंग कारों के बारें में…
Satyam Bhardwaj | Published : Jan 20, 2023 5:14 AM IST / Updated: Jan 20 2023, 11:06 AM IST
Tata Altroz CNG Altroz CNG का टेस्ट म्यूल भी भारतीय सड़कों पर देखी गई है। यह सीएनजी किट 1.2-लीटर से एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ मिलकर काम करेगी। इससे 86 बीएचपी पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट होता है। अल्ट्रोज सीएनजी ISO फिक्स चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट में डुअल एयरबैग और कैमरा, एबीएस और ईबीडी के साथ रियर पार्किंग सेंसर के साथ मार्केट में आएगी।
Tata Altroz Racer ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी Altroz के ज्यादा स्पोर्टी वेरिएंट Altroz Racer का भी शोकेस किया। इसके फीचर्स में इलेक्ट्रिक सनरूफ, अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है। अल्ट्रोज रेसर में हुड के नीचे 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है. यह टाटा नेक्सन जैसा है।
Tata Harrier, Safari Red Dark Editions ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने हैरियर और सफारी एसयूवी के रेड डार्क एडिशन को पेश किया है। दोनों के मॉडल में काफी बदलाव देखने को मिला है। इन कारों में ADAS, रेड-सीट अपहोल्स्ट्री, एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक 360-डिग्री कैमरा कंपनी दे रही है।
Tata Punch CNG टाटा पंच सीएनजी में 1.2-लीटर, 3 सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन होगा। 86 bhp की पावर और 113 Nm का टार्क जनरेट करेगा। इसमें पंच प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट्स, 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, पडल लैंप भी कंपनी दे रही है।
Tata Punch EV टाटा पंच ईवी इस साल लॉन्च हो सकती है। यह कार उसी Ziptron इलेक्ट्रिक मोटर से ऑपरेट होगी, जो Tiago और Tigor EV को पावर देती है। इस कार में करीब 90-100 hp की पावर और 170-200 Nm का टार्क जनरेट करती है। इसमें दो बैटरी का ऑप्शन मीडियम और लंबी रेंज में है। आईसीई वेरिएंट से डिफरेंट के लिए बाहरी और आंतरिक हिस्सों में काफी बदलाव होगा।