Photos : अब कम बजट के चलते नहीं करना पड़ेगा सेफ्टी फीचर्स से समझौता, ये हैं 9 सबसे सेफ कार

Published : Mar 25, 2023, 09:00 AM IST

ऑटो डेस्क : आजकल सेफ्टी फीचर्स से लैस गाड़ियों की डिमांड बढ़ गई है। कई बार कम बजट के चलते सुरक्षा फीचर्स से समझौता करना पड़ता है। आज हम आपको ऐसी 9 कारों के बारें में बताने जा रहे हैं जो आपकी सुरक्षा की गारंटी लेती हैं और कीमत में भी बेहद कम हैं..

PREV
19

Kia Carens

किआ की एमपीवी कारेंस अब स्टैंडर्ड फीचर के साथ 6 एयरबैग के साथ आ रही है। एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट कंट्रोल, डीबीसी, चारों डिस्क ब्रेक और टीपीएमएस फीचर्स भी इस कार में मिलते हैं। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपए है।

29

Maruti Suzuki Baleno

मारुति सुजुकी की बलेनो देश की सबसे पॉपुलर हैचबैक में से एक है। मिडिल क्लास की फेवरेट इस कार का जेटा और अल्फा मॉडल 6 एयरबैग के साथ आता है। एक्स-शोरुम कीमत 8.26 लाख रुपए है। ये सेफ्टी फीचर्स से लोडेड है और सुरक्षा की गारंटी देता है।

39

Mahindra XUV 300

महिंद्रा की मिड साइज एसयूवी एक्सयूवी 300 का डब्‍ल्यू 8 वैरिएंट 6 एयरबैग के साथ आता है। यह कार 15 लाख रुपए से कम बजट में आती है। यह देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग में भी इस एसयूवी को 5 स्टार रेटिंग मिली है। इस एसयूवी को आप 13.92 लाख रुपए में खरीद सकते हैं।

49

Toyota Glanza

टोयोटा की हैचबैक ग्लांजा का जी वैरिएंट 6 एयरबैग के साथ आती है। इसकी कीमत 8.24 लाख रुपए है। बलेनो के प्लेटफॉर्म पर तैयार इस कार में हिल होल्ड अस्सिट और ईएसपी जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ 360 डिग्री कैमरा भी मिल रहा है।

59

Kia Sonet

किआ सोनेट का जीटीएक्स प्लस टर्बो आईएमटी वैरिएंट जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रहा है। इस कार में 6 एयरबैग के साथ ईबीएस, एबीएस, ईसीएस और कई दूसरे फीचर मिलेंगे। 12.84 लाख रुपए में इस कार को आप खरीद सकते हैं।

69

Hyundai Verna

सबसे ज्यादा चर्चा में वरना 2023 मॉडल 64 सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रहा है। इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड फीचर मिल रहा है। 3 साल की अनलिमिटेड किमी वारंटी के साथ आ रही इस कार को आप 10 लाख 89 हजार 900 रुपए से 17 लाख 37 हजार 900 रुपए में आती है।

79

Hyundai i20

हुंडई की आई 20 का टॉप वैरिएंट एस्टा (ओ) 6 एयरबैग के साथ आ रहा है। इसमें टीपीएमएस, ईसीएस, हिल असिस्ट कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी और कई अन्य सेफ्टी फीचर भी मिल रहा है। इसकी कीमत 9.59 लाख रुपए से होती है। हुंडई आई 20 के एन लाइन एडिशन मॉडल की कीमत 11.03 लाख रुपए है।

89

Hyundai Venue

हुंडई की मिड साइज एसयूवी वेन्यू इसी साल फेसलिफ्ट लेकर आया है। इसमें 6 एयरबैग का फीचर मिल रहा है। एसएक्स ओ वैरिएंट में जबरदस्त फीचर्स मिल रहा है। इस कार की कीमत 11.92 लाख रुपए है। कार में एबीएस, ईबीडी, ईसीएस, हिल असिस्ट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, टायर प्रैशन मोनिटर और आइसोफिक्स एंकर्स भी मिल रहा है।

99

Honda City

होंडा सिटी के 2023 मॉडल 6 एयरबैग और टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम अब स्टैंडर्ड फीचर के साथ आ रहा है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपए से शुरू होती है। इसका वी वैरिएंट एडीएएस फीचर के साथ आ रहा है। इस वैरिएंट को आप 12.37 लाख रुपए में खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Tata Punch को टक्कर देने आ रही Hyundai की सबसे छोटी SUV, खूबियां दिल जीत लेंगी

अजय देवगन से ऋतिक रोशन तक...करोड़ों की लग्जरी कार से चलते हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार्स, देखें Photos

Recommended Stories