शानदार ड्राइविंग के लिए हो जाइए तैयार...आने वाली हैं 5 दमदार कॉम्पैक्ट SUVs, देखें Photos
ऑटो डेस्क : आजकल SUVs का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। सिटी ड्राइव के लिए कॉम्पैक्ट कार पहली पसंद बनी हुई हैं। यही कारण है कि इस साल कई दमदार कॉम्पैक्ट कारें दस्तक देने को तैयार हैं। इनमें से 5 कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। देखें Photos...
मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स की डिलीवरी भी अगले महीने अप्रैल से शुरू होने जा रही है। नेक्सा के बैनर तले सेल की जा रही इस कार में दो इंजन का ऑप्शन है। पहला 1.2 लीटर और दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। ये मैनुअल और ऑटो ट्रांसमिशन के साथ आ रहे हैं। अभी तक इस कार की कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि 10 लाख के आसपास ये कारें आएंगी।
Hyundai Micro SUV
कोरियन कंपनी हुंडई की माइक्रो एसयूवी की टेस्टिंग चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार वैन्यू से भी छोटी हो सकती है। इसी साल इसका ग्लोबल लॉन्च हो सकता है। Grand i10 Nios के प्लेटफॉर्म पर बन रही इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
MG Comet
यह एक टू डोर कूप है। इसी साल मॉरिस गैराज इस कार को भारत में लॉन्च करने जा रही है। 10 लाख रुपए के अंदर आने वाली यह कार इलेक्ट्रिक कार है। फुल चार्ज में यह 300 किलोमीटर तक की रेंज देगी। भारतीय मार्केट में टाटा की टियागो ईवी से इसका मुकाबला होगा।
Toyota SUV Coupe
एमयूवी और एसयूवी को लेकर टोयोटा का कोई मुकाबला नहीं है। कंपनी अब नई एसयूवी कूप लॉन्च करने जा रही है। मारुति सुजुकी के साथ कोलोब्रेशन में इस कार को फ्रॉन्क्स के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसमें काफी कुछ बदला हुआ नजर आ सकता है। हालांकि कॉस्मैटिक में बदलाव न होने की बात कही जा रही है।
Next Gen Swift
मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर कार स्विफ्ट अब नए अवतार में आ रही है। नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट 1.2 लीटर हाईब्रिड इंजन के साथ आने वाली है। इसका माइलेज जबरदस्त होने का दावा कंपनी कर रही है। यह कार कब तक भारतीय मार्केट में दस्तक देगी और इसकी क्या कीमत होगी, इसकी ऑफिशियल जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।