Renault Kwid
रेनो की एंट्री लेवल कार क्विड भी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है। इसका RXT 1.0 EASY-R वैरिएंट 6.12 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में आती है। यह मॉडल 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ आ रही है, जो 67bhp पीक पावर और 91Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।