सार
मारुति सुजुकी की Brezza S-CNG अपने सेगमेंट में इकलौती ऐसी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट से लैस है। भारतीय मार्केट में इसका सीधा मुकाबला करने कोई कार मौजूद नहीं है। इसकी कीमत भी काफी कम है।
ऑटो डेस्क : मारुति सुजुकी ने पिछले साल ही सब कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) को एकदम नए अवतार में भारतीय मार्केट में उतारा था। यह एसयूवी हर किसी की पसंद बनी हुई है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फरवरी, 2023 में ही ब्रेजा अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी। एक महीने में ही 15,787 यूनिट्स बिक गए। टाटा नेक्सॉन और हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियां काफी पीछे छूट गई हैं। कंपनी ने इस कार का सीएनजी वर्जन भी मार्केट में उतारा है। इस सेगमेंट में यह पहली सीएनजी कार है।
बेजोड़ है Brezza CNG
न्यू, 2023 मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी (Maruti Suzuki Brezza CNG) को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो यह कार 9.14 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगी। यह इकलौती सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट से लैस है। ब्रेजा में 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड बाय फ्यूल पेट्रोल इंजन है। सीएनजी मोड में यह 121.5 एनएम पीक टॉर्क के साथ 86.7 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है और पेट्रोल मोड में 136 एनएम टॉर्क के साथ 99.2 बीएचपी की पावर मिलती है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आ रहा है। कंपनी का दावा है कि सीएनजी मोड में यह एसयूवी 25.51 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देने की कैपसिटी रखती है।
Brezza S CNG जबरदस्त फीचर्स से लैस
Brezza S CNG में एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स हैं। इसके टॉप मॉडल ZXi में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस Android Auto के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और कनेक्टेड कार तकनीक मिलती है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में EBD के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम मिलता है।
चार वैरिएंट्स, शानदार प्राइज
मारुति सुजुकी ब्रेजा S-CNG चार वेरिएंट्स LXi, VXi, ZXi और ZXi डुअल-टोन में खरीद सकते हैं। 9.14 लाख रुपए से शुरू होकर कीमत 12.05 लाख रुपए तक जाती है। इस कार को मुकाबला देने के लिए भारतीय मार्केट में अभी तक कोई कार मौजूद नहीं है।
इसे भी पढ़ें
Hyundai Creta और Kia Seltos का खेल पलटने आ रहीं ये तीन SUVs, देखें List
Photos : कम बजट वाली कार, एसयूवी वाला फील, माइलेज और लुक से गर्दा उड़ा रही है