अब पहाड़ों पर गाड़ी ले जाने से डरना क्यों? इस एडवांस फीचर्स से न गाड़ी स्लिप होगी और ना ही मजा किरकिरा

अब अगर पहाड़ पर गाड़ी ले जा रहे हैं तो डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आजकल आ रहीं नई कारों में ऐसा एडवांस फीचर लगा हुआ है, जिसकी मदद से गाड़ी चढ़ाई या ढलान पर फिसलती नहीं है और आपका सफर सुरक्षित रहता है।

ऑटो डेस्क : पहाड़ों पर जब भी गाड़ी से जाने का मन होता है तो एक बार हिचक जरूर आती है। टेढ़ी-मेढ़ी, ऊंची-नीची सड़कों पर गाड़ी चलाने को लेकर मन में कई तरह के ख्याल आते हैं। भले ही यह सफर रोमांचक और मजेदार होता है लेकिन आपकी जरा सी गलती पूरे सफर को किरकिरा कर सकती है। खतरनाक सड़कों पर गाड़ी ले जाने में काफी खतरा होता है और स्लिप करने का डर भी बना रहता है। लेकिन अब जमाना बदल चुका है। अब आप आसानी से अपनी कार या कोई फोर व्हीलर्स पहाड़ों पर बिना किसी डर के ले जा सकेंगे, सिर्फ इस एडवांस फीचर्स (Advance features in four wheeler) की वजह से...

अब न गाड़ी स्पिल होगी और ना ही कोई डर रहेगा

Latest Videos

दरअसल, पहाड़ पर गाड़ी ले जाने का नाम सुनकर ही बड़े से बड़ा ड्राइवर भी एक बार सोच में पड़ जाता है। लेकिन अगर आप अपनी गाड़ी पहाड़ों पर ले जाना चाहते हैं तो उसके फिसलने या ऊपर न चढ़ पाने का डर मन से निकाल दें, क्योंकि अब कारें एडवांस हो चुकी हैं और ऐसा सिस्टम आ चुका है, जो गाड़ी को स्लिप होने से बचाता है।

क्या हो यह एडवांस सिस्टम

आज जो भी लेटेस्ट SUV आ रही हैं, उनमें हिल-होल्ड कंट्रोल इनबिल्ड (hill-hold control system) जैसा सिस्टम लगा रहता है। इसकी मदद से गाड़ियां खड़ी चढ़ाई हो या फिर ढलान, उस पर फिसलती नहीं है। इस सिस्टम की वजह से गाड़ी चढ़ाई पर स्लिप नहीं करती और आगे भी आसानी से बढ़ जाती है।

कैसे काम करता है हिल-होल्ड कंट्रोल इनबिल्ड सिस्टम

हिल-होल्ड कंट्रोल इनबिल्ड सिस्टम एक मोड होता है। जैसे ही आप इस मोड को कार में एक्टिव करते हैं तो चढ़ाई पर गाड़ी चढ़ते समय गाड़ी वहीं रूक जाती है। गाड़ी में ऑटोमैटिक ब्रेक्स लग जाता है। जब ड्राइवर एक्सिलेटर पर पैर दबाता है तो ब्रेक्स अपने आप हट जाता है और गाड़ी आगे बढ़ने लगती है। अगर आपके पास पुरानी कार है और उसमें यह सिस्टम नहीं है तो आप इसे अलग से इंस्टॉल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

क्या यूजर फ्रेंडली भी है Eco Friendly सोलर कार, 5 पॉइंट में जानें फायदे और नुकसान

 

EV या हाइड्रोजन..पॉइंट टू पॉइंट जानें किसमें कितना है दम, कौन ज्यादा सस्ती, टिकाऊ और भरोसेमंद

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा