KL Rahul-Athiya Wedding : किसी ने लग्जरी कार तो किसी ने गिफ्ट की सुपरबाइक, तोहफे में Audi से BMW तक

क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को शादी में साढ़े चार करोड़ रुपए से भी ज्यादा की गाड़ियां गिफ्ट में मिली हैं। इनमें एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं। ये गाड़ियां जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं।

ऑटो डेस्क : 23 जनवरी को क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (KL Rahul Athiya Shetty Wedding) एक-दूसरे के हो गए। सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में दोनों ने सात फेरे लिए। मौजूदा वक्त में सबसे चर्चित इस शादी में कपल को महंगे से महंगा तोहफे मिले। फ्रेंड्स, रिलेटिव और फैमिली मेंबर्स की तरफ से दिए गए गिफ्ट सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिता सुनील शेट्टी ने तो अपनी बेटी को मुंबई में 50 करोड़ का आलीशान अपार्टमेंट गिफ्ट किया है तो वहीं, लग्जरी कार और एक सुपरबाइक भी गिफ्ट मिली है। जिनकी कीमत साढ़े चार करोड़ से भी ज्यादा है। आइए जानते हैं किसने कौन सी गाड़ी तोहफे में दी है, उसकी कीमत क्या है और उसमें क्या फीचर्स हैं...

विराट कोहली ने दी सबसे महंगी कार

Latest Videos

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने दोस्त राहुल को गिफ्ट में 2.17 करोड़ रुपए की BMW कार गिफ्ट की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली ने जो कार गिफ्ट की है, वह BMW 7 Series है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत ही 2.02 करोड़ रुपए है। यह काफी लग्जरी और फास्ट कार बताई जा रही है। इस कार में 2998 cc का इंजन भी मिलता है। यह कार सिर्फ 5.4 सेकेंड में 0 से 100 KMPH की रफ्तार पकड़ सकती है।

सलमान खान ने गिफ्ट की Audi

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अथिया को ऑडी कार गिफ्ट की है। इस कार की कीमत 1.64 करोड़ रुपए है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भाईजान ने जो कार गिफ्ट की है, वह Audi A8 L है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1.59 करोड़ रुपए है। यह कार पिछले साल 12 जुलाई को लॉन्च हुई थी। कार में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ ही V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलता है। यह कार सिर्फ 5.7 सेकेंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड ही 250 KMPH है।

धोनी ने तोहफे में दी सुपरबाइक

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, विकेटकीपर और बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने दोस्त केएल राहुल को एक सुपरबाइक गिफ्ट की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी ने जो बाइक तोहफे में दी है वह Kawasaki Ninja H2R है। भारत में इसका नाम कावा है। इसकी कीमत 80 लाख रुपए है। भारत में कावासाकी की जितनी भी बाइक मिलती है, उसमें यह कार सबसे ज्यादा महंगी है। इस स्पोर्ट्स बाइक में 998cc का इंजन है।

इसे भी पढ़ें

किसी ने 75 करोड़ का बंगला तो किसी ने दी 4 करोड़ की कार, ये हैं बॉलीवुड सेलेब्स के सबसे महंगे तोहफे

 

पापा सुनील शेट्टी ने दिया 50Cr का बंगला, अंकल सलमान खान ने डेढ़ करोड़ की कार, अथिया को मिले ऐसे तोहफे

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM