- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पापा सुनील शेट्टी ने दिया 50Cr का बंगला, अंकल सलमान खान ने डेढ़ करोड़ की कार, अथिया को मिले ऐसे तोहफे
पापा सुनील शेट्टी ने दिया 50Cr का बंगला, अंकल सलमान खान ने डेढ़ करोड़ की कार, अथिया को मिले ऐसे तोहफे
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी को क्रिकेटर केएल राहुल से हुई। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी। कइयों ने तो महंगे-महंगे तोहफे देकर कपल को अपना आशीर्वाद दिया। देखें स्लाइड्स...

रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी और दामाद को सबसे महंगा तोहफा दिया है, जो कि एक घर है। बताया जा रहा है कि मुंबई में स्थित यह घर काफी लग्जरी है, जिसकी कीमत लगभग 50 करोड़ रुपए है।
सुनील शेट्टी के खास दोस्त सलमान खान ने अथिया को एक ऑडी कार गिफ्ट की है। इस कार की कीमत लगभग 1.64 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
सुनील शेट्टी के ही एक अन्य दोस्त जैकी श्रॉफ ने भी अथिया को बेशकीमती तोहफा दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने उन्हें गिफ्ट में चोपर्ड घड़ियां गिफ्ट की हैं। इन स्विस लग्जरी घड़ियों की कीमत तकरीबन 30 लाख रुपए बताई जा रही है।
फिल्म 'मुबारकां' में अथिया के साथ काम कर चुके अभिनेता अर्जुन कपूर उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं। ख़बरों की मानें तो उन्होंने उन्हें तोहफे में लगभग 1.5 करोड़ रुपए का ब्रेसलेट दिया है।
इन सबके अलावा क्रिकेट वर्ल्ड के सितारों ने भी कपल को महंगे तोहफे दिए हैं। बताया जा रहा है क्रिकेटर विराट कोहली ने लगभग 2.17 करोड़ रुपए की BMW कार कपल को गिफ्ट में दी है। वहीं, पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें लगभग 80 लाख रुपए की कीमत वाली कावासाकी निंजा बाइक गिफ्ट की है।
अथिया और केएल राहुल फिलहाल अपने-अपने वर्क कमिटमेंट्स में व्यस्त हो गए हैं। लेकिन चर्चा है कि वे आईपीएल के बाद मुंबई में एक वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करेंगे, जिसमें लगभग 3 हजार लोगों के जुड़ने का अनुमान है।
बताया जाता है कि अथिया और राहुल ने 2019 में डेटिंग शुरू की थी। उनकी शादी 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के लोखंडवाला वाले फार्महाउस पर हुई, जिसमें दोनों पक्षों के फैमिली मेंबर्स, रिलेटिव्स और चुनिंदा दोस्त शामिल हुए थे।
और पढ़ें…
25 साल की उर्फी जावेद को मुंबई में नहीं मिल रहा किराए का घर, कहीं कपड़े तो कहीं धर्म बना मुसीबत!
Pathaan Movie Review: KRK ने की फिल्म की तारीफ़, जानिए तरन आदर्श जैसे क्रिटिक्स ने कितने स्टार दिए?
रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हुई शाहरुख़ खान की 'पठान', घबराए मेकर्स ने लगाई यह गुहार
शाहरुख़ खान की कोई फिल्म टॉप 21 मूवीज में भी नहीं , क्या 'पठान' रच पाएगी कमाई का यह इतिहास?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।