BMW की सबसे सस्ती SUV की 7 खूबियां, जानें क्यों खरीदनी चाहिए यह लग्जरी कार, Photos

ऑटो डेस्क : भारत में BMW की सबसे सस्ती SUV BMW X1 लॉन्च कर दी गई है। यह पेट्रोल-डीजल दोनों ही इंजन में आ रही है। पेट्रोल वैरिएंट XLine और डीजल इंजन वैरिएंट का नाम M Sport है। Xline की कीमत 45.95 लाख रुपए और M Sport वैरिएंट की कीमत 47.90 लाख रुपए है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jan 28, 2023 2:40 PM IST
17

BMW X1 SUV को पुराने मॉडल से 53 mm लंबा, 24 mm चौड़ा और 44 mm ऊंचा बनाया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी के व्हीलबेस को 22 mm तक बढ़ाया है। 5 कलर ऑप्शन में यह एसयूवी उपलब्ध होगी।

27

BMW X1 M Sport में कंपनी ने 1,995cc फोर सिलेंडर डीजल इंजन दिया है, जो 145 बीएचपी और 360 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी के टॉप स्पीड की बात करें तो सिर्फ 8.9 सेकेंड में ही यह 0 से 100 KMPH की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

37

BMW X1 xLine में कंपनी 1,499 सीसी, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दे रही है, जो 132 बीएचपी और 230 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर रही है। इस एसयूवी के टॉप स्पीड की बात करें तो 9.2 सेकंड में यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

47

इस एसयूवी के पेट्रोल वैरिएंट XLine की माइलेज 16.3 किलोमीटर प्रति लीटर की है। वहीं, डीजल वैरिएंट M Sport एक लीट में 20.37 की माइलेज देती है।
 

57

अगर पिछले मॉडल से इस लग्जरी एसयूवी की तुलना करें तो इसके एक्सटीरियर में थोड़ा सा अपडेट है। इस एसयूवी में स्पोर्टी बंपर, थोड़ा बड़ा ग्रिल, स्लीक हेडलैम्प्स और नए एलईडी डीआरएल कंपनी ने दिए हैं।

67

इस एसयूवी के साइड में नए 18 इंच के अलॉय व्हील और फ्लश-सिटिंग डोर हैंडल दिए गए हैं। इंटीरियर में नया कर्व्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो X7 और 7 सीरीज जैसे मॉडल्स पर आधारित हैं।

77

बीएमडब्ल्यू की इस एसयूवी में स्टीयरिंग व्हील के पीछे 10.25 इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 10.7 इंच का कंट्रोल डिस्प्ले दिया गया है। डीजल वैरिएंट की डिलीवरी इसी साल मार्च और पेट्रोल वैरिएंट की डिलीवरी जून से शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें
क्या यूजर फ्रेंडली भी है Eco Friendly सोलर कार, 5 पॉइंट में जानें फायदे और नुकसान

EV या हाइड्रोजन..पॉइंट टू पॉइंट जानें किसमें कितना है दम, कौन ज्यादा सस्ती, टिकाऊ और भरोसेमंद
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos