Hyundai Aura Facelift : 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, दो इंजन का विकल्प, धमाल मचाने आई हुंडई की यह सस्ती कार

ऑटो डेस्क : नई ग्रैंड i10 निऑस फेसलिफ्ट के बाद Hyundai ने अपनी एक और सस्ती कार मार्केट में उतार दी है। कंपनी ने नई Aura Facelift लॉन्च कर दी है। कार बेहद स्टाइलिश और दमदार फीचर्स के साथ आ रही है। आइए जानते हैं इस फेसलिस्ट में क्या-क्या फीचर्स हैं..

Satyam Bhardwaj | Published : Jan 23, 2023 12:30 PM IST

15

नई ऑरा फेसलिफ्ट में हुंडई ने दो इंजन का विकल्प दिया है। इसमें पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शन मौजूद है। पेट्रोल विकल्प 1.2-लीटर इंजन के साथ आ रहा है, जो 83hp की पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 

25

कार में ट्रांसमिशन के लिए पेट्रोल इंजन को एएमटी गियरबॉक्स के साथ कंपनी लेकर आई है। CNG किट की बात करें तो यह 69hp की पावर और 95.2Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के मामले में यह कार बेहद दमदार है।
 

35

नई ऑरा को 30 से ज्यादा सुरक्षा सुविधाओं के साथ कंपनी ने पेश किया है। मानक फिटमेंट के तौर पर इस कार में चार एयरबैग और विकल्प के तौर पर 6 एयरबैग शामिल है। 
 

45

नई आरा में ABS के साथ EBD, ESC और हिल होल्ड असिस्ट, स्पीडोमीटर और टैकोमीटरटायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स कंपनी ने दिए हैं। सुरक्षा के मामले में कार को बेहतरीन बताया जा रहा है।
 

55

भारतीय मार्केट में ऑरा फेसलिफ्ट के बेस मॉडल की कीमत 6.29 लाख रुपए है। जबकि इसके टॉप मॉडल लेने के लिए 8.57 लाख रुपए खर्च करने होंगे। कहा जा रहा है कि अपने सेगमेंट में हुंडई की इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Dzire, Tata Tigor और Honda Amaze जैसी कारों से है।

इसे भी पढ़ें
मात्र 25,000 में घर लाएं ये Citroen eC3 कार, पांच फोटो में देखें डिजाइन और धांसू फीचर्स

Honda WR-V के 9 सेफ्टी फीचर्स जो इसे बनाते हैं सबसे भरोसेमंद SUV, एशियन NCAP ने दी 5 स्टार रेटिंग
https://hindi.asianetnews.com/auto/cars/automobile-news-honda-wr-v-gets-5-star-safety-ratings-in-asean-ncap-know-features-and-specifications-stb/photoshow-n4liasz
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos