मात्र 25,000 में घर लाएं ये Citroen eC3 कार, पांच फोटो में देखें डिजाइन और धांसू फीचर्स
- FB
- TW
- Linkdin
इस कार को मात्र 25,000 रुपए में बुक कर सकते हैं। फरवरी तक यह कार शोरूम में आ जाएगी। इसकी कीमतों का ऐसान फरवरी, 2023 में ही किया जाएगा।
Citroen eC3 में 29.2 kWh बैटरी पैक और 3.3 kW ऑनबोर्ड एसी चार्जर लगाया गया है। एक फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 56 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर और 143 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
यह कार दो वैरिएंट्स में आ रही है। लाइव और फील है। कार के अंदर eC3 में 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और वायरलेस Apple CarPlay के साथ Android Auto कनेक्टिविटी की सुविधा है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 35 से ज्यादा कनेक्टेड कार सुविधाएं हैं।
कंपनी का दावा है कि eC3 ईवी 6.8 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी मैक्सिमम स्पीड107 किमी प्रति घंटा है। होम चार्जर से भी इसकी बैटरी 10.5 घंटे में चार्ज कर सकते हैं। DC फास्ट चार्जर से कार 57 मिनट में ही 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
यह इलेक्ट्रिक कार 3 साल में 1,25,000 किमी की वारंटी के साथ आ रही है। बैटरी पैक पर 7 साल में 1,40,000 किमी की वारंटी और इलेक्ट्रिक मोटर पर 5 साल पर 1,00,000 किमी की वारंटी कंपनी दे रही है।
इसे भी पढ़ें
Honda WR-V के 9 सेफ्टी फीचर्स जो इसे बनाते हैं सबसे भरोसेमंद SUV, एशियन NCAP ने दी 5 स्टार रेटिंग
यही हाल रहा तो मिडिल क्लास के लिए घर खरीदने से कम नहीं होगा कार लेने का सपना, ये है वजह