Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी ने फरवरी, 2023 में खूब गाड़ियां सेल की हैं। कंपनी की 172,321 यूनिट्स कारें बिकी हैं। इसमें 5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 150,823 यूनिट्स बेची थी। ऑल्टो और एस-प्रेसो की फरवरी में 21,875 यूनिट्स बिकी हैं। पिछले साल 19,691 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कॉम्पैक्ट और एसयूवी सेगमेंट में 79,898 यूनिट और 33,550 यूनिट्स कारें बेच डाली हैं। हालंकि, कंपनी का निर्यात एक साल में 24,021 यूनिट्स से घटकर 17,207 यूनिट्स हो गया है।