वापस जा रही आपकी चहेती कार, 22 साल तक मिडिल क्लास की फेवरेट रही, अब होने जा रही विदाई

अगले हफ्ते से भारत की सबसे सस्ती और मिडिल क्लास की फेवरेट कार बंद होने जा रही है। कम कीमत और दमदार फीचर्स होने के चलते यह कार हर किसी की फेवरेट है। भारतीय मार्केट में इस कार का यह आखिरी हफ्ता है।

ऑटो डेस्क : 22 साल से देश में हर किसी की फेवरेट कार अब बंद होने जा रही है। कम बजट वाली यह कार मिडिल क्लास के दिलों पर राज करती थी। अब इस कार को कंपनी डिसकंटीन्यू करने जा रही है। दरअसल, 1 अप्रैल, 2023 से BS-6 नॉम्स का दूसरा फेज (BS-6 Phase-2) शुरू होने जा रहा है। नए एमिशन नॉर्म्स लागू होते ही कई पुरानी गाड़ियां भारतीय मार्केट से बाहर हो जाएंगी। इन्हीं गाड़ियों में से एक है मारुति की सबसे पॉपुलर हैचबैक ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800)...मतलब देश में इस कार का आखिरी हफ्ता चल रहा है। अगले महीने से इसकी बिक्री बंद हो जाएगी। हालांकि,ऑल्टो का अपग्रेड वर्जन Alto K10 मार्केट में दौड़ती रहेगी।

क्या है BS-6 नॉर्म्स

Latest Videos

ऑल्टो जिस वजह से बंद हो रही है, वह है BS-6 उत्सर्जन नियम का फेज 2..इस नियम के अनुसार, RDE यानी रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स का पालन करने वाली गाड़ियां ही भारतीय बाजार में बिकेंगी। जिससे गाड़ियों में उत्सर्जन का पता लगाना काफी आसान होगा। नए नियम के तहत ऐसे इंजन ज्यादा फ्यूल एफिसिएंट होंगे और इनसे CO2 एमिशन भी कम होगा। जो गाड़ियां इन नियमों के तहत नहीं आती, उन्हें बंद कर दिया जाएगा।

ऑल्टो अपग्रेड क्यों नहीं की जा रही

मारुति का कहना है कि नया नियम आने से सस्ती गाड़ियां काफी महंगी हो जाएगी। प्राइस ब्रैकेट के बढ़ने से कस्टमर्स इन्हें नहीं खरीदेंगे। नई कारों की कीमत 30-50 हजार रुपए तक ज्यादा हो सकती हैं। कई कंपनियों ने तो नए स्लॉट में कारों की प्राइस बढ़ा दी हैं। मारुति के अलावा हुंडई, होंडा, निसान, रेनॉल्ट और स्कोडा भी अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स बंद करने जा रही हैं।

ऑल्टो 800 का भारत में सफर

भारत में लॉन्च होने के बाद से ही ऑल्टो मिडिल क्लास की पहली पसंद रही है। इस कार को सितंबर, 2000 में मार्केट में उतारा गया था। समय के साथ इसमें कई तरह के बदलाव भी हुए लेकिन कीमतों को कंट्रोल में ही रखा गया। कम कीमत, जबरदस्त माइलेज और भरोसेमंद इंजन की वजह से यह कार हर किसी की चहेती है। भारत में यह सबसे सस्ती कार थी। इसकी कीमत 3.54 लाख रुपए से 5.13 लाख रुपए तक है।

ऑल्टो 800 के दमदार फीचर्स

मारुति ऑल्टो 800 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 796 सीसी का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसका सीएनजी इंजन भी मार्केट में उपलब्ध है। मैनुअल गियरबॉक्स में आने वाली यह कार 4 सीटर है। इसमें चार लोग बड़ी ही आसानी से बैठ सकते हैं। इसका माइलेज शानदार है। एक लीटर में यह 22.05 किलोमीटर तक जाती है। वहीं, सीएनजी मॉडल की माइलेज 31.59 किमी प्रति किलो है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, एबीएस, फ्रंट पॉवर विंडो और व्हील कवर जैसे जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें

Photos : अब कम बजट के चलते नहीं करना पड़ेगा सेफ्टी फीचर्स से समझौता, ये हैं 9 सबसे सेफ कार

 

Tata Punch को टक्कर देने आ रही Hyundai की सबसे छोटी SUV, खूबियां दिल जीत लेंगी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'बाबा साहब या BJP?' Kejriwal ने पूछा सवाल, आखिर किसके साथ हैं समर्थक #Shorts
Vijay Mallya Case: फ्रॉड 6000 करोड़, वसूले 14000 करोड़... भगोड़ा विजय माल्या क्यों मांग रहा इंसाफ?
LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग